अपराध
चार हिस्ट्रीशीटर बदमाशों सहित पांच गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना पुलिस ने चार हिस्ट्रीशीटर बदमाश सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किए गए सामान को बरामद कर पूछताछ के बाद संबंधित धाराओं में सभी का चालान कर दिया। देर रात के समय गश्त के दौरान पुलिस को सफीपुर रोड़ पर राजकीय इंटर कॉलेज में बदमाशों के होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही कस्बा इंचार्ज अनिल कुमार ने पुलिस बल के साथ राजकीय इंटर कॉलेज को घेरकर छापा मारा। पुलिस ने मौके से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की बाईक, गांजा व किसान के टांसफार्मर से चुराया गया 20 लीटर तेल तथा कटी हुई बाईक के पुर्जे बरामद हुए। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के बाद इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश सूरज, चमन, सोनू व दलीप शामली जनपद के झिझांना क्षेत्र के रहने वाले है। चारों हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। जिनके खिलाफ शामली व झिझांना में कई-कई मुकदमे पंजीकृत है। पूछताछ के बाद पुलिस ने चारों बदमाशों को चालान कर दिया। दूसरी घटना में पुलिस ने गांव रसूलपुर दभेड़ी से सुहैल को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसका चालान कर दिया।