अपराध
प्रेम विवाह रचाने वाले युवक को थाने में थर्ड डिग्री, SP से हुई शिकायत

भोपा थाने में हिरासत के दौरान दारोगा पर मारपीट का आरोप,जिला पंचायत अध्यक्ष ने एसपी देहात को बताई घटना, सीओ मौके पर पहुंचे
मुजफ्फरनगर। भोपा क्षेत्र के गांव अथांई में प्रेम-विवाह के बाद युवती के मामा ने नाराजगी दिखाते हुए आधा दर्जन लोगों के साथ उसकी ससुराल में पहुंचकर हंगामा करते हुए फायरिंग की थी। आरोप है कि पुलिस ले उसके पति को आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए थाने में ले गई, जहां पर एक दारोगा ने रात में उसके साथ मारपीट की, जिसमें उसके कान में दिक्कत हो गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने एसपी देहात को घटना बताई, जिसके बाद सीओ ने नव दंपत्ति की समस्या सुनी तथा कार्रवाई का आश्वासन दिया।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव अथांई निवासी नव दंपत्ति अमित व उसकी पत्नी आरती गांव के कई लोगों के साथ मंगलवार की सुबह जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ. वीरपाल निर्वाल के पास पहुंचे तथा बताया कि उन्होंने बीते 12 अगस्त को उसने अपनी मर्जी से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। नव विवाहिता का कहना है कि उसके मामा का परिवार शादी से खुश नहीं है। आरोप है कि वह उनकी हत्या करने की धमकी दे रहे है। जिसके चलते बीते रविवार की रात्रि में मामा के परिवार के पांच छह लोग उसकी ससुराल के घर में घुस आए और अवैध हथियार से फायरिंग करने लगे। शोर शराबा सुनकर आए लोगों ने उनकी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस उसके पति अमित को आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए थाने में ले गई। आरोप है कि वहां पर एक दारोगा ने रात में उसके पति के साथ मारपीट की, जिसमें उसके कान में दिक्कत हो गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने एसपी देहात को घटना बताई तो नवागंतुक सीओ रामाशीष यादव मौके पर पहुंचे तथा नव दंपत्ति का दर्द सुनने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।