अपना मुज़फ्फरनगर
डाक्टर व नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही ने लील ली विवाहिता व नवजात की जिंदगी

ऑपरेशन के दौरान बिगड़ी तबीयत, डॉक्टर अस्पताल बन्द कर मौके से हुए फरार
-हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा

मुजफ्फरनगर। मीरापुर क्षेत्र के गांव सिकन्दरपुर निवासी एक महिला की मीरापुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में प्रसव के दौरान हालात बिगड़ते से मेरठ ले जाते समय महिला व उसके बच्चे की पेट मे ही मौत हो गई। महिला व बच्चे की मौत से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घंटो हंगामा किया। हंगामा देख डॉक्टर अस्पताल बन्द कर मौके से फरार हो गए। दोपहर को दोनों पक्षो में समझौते के बाद बिना किसी पुलिस कार्यवाही के महिला के परिजनों में महिला को सुपुर्दे खाक कर दिया है।

मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव सिकन्दरपुर निवासी गर्भवती महिला गुलिस्ता को प्रसव के लिये बीती देर रात उसके पति आजम व परिजनों मीरापुर के एक प्राइवेट अस्पताल राजी मेडिकेयर में भर्ती कराया था। महिला के पति आजम ने बताया कि डॉक्टरों ने उसकी पत्नी की नॉर्मल डिलीवरी के लिए कहा था। रविवार की सुबह महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो डॉक्टरों ने महिला आप्रेशन कर डाला। आप्रेशन के दौरान महिला की हालत बिगडती देख महिला चिकित्सक के ने उसकी पत्नी मेरठ बडे अस्पताल में ले जाने के लिए कहा। आप्रेशन में हुई लापरवाही के कारण व रक्त का रिसाव न रूकने के कारण महिला ने मेरठ ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड दिया। मृतक महिला में परिजन उसके शव को लेकर मीरापुर प्राइवेट अस्पताल पर पहुचे और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होता देख डॉक्टर अस्पताल बन्द कर मौके से फरार हो गए। मृतक महिला के पति आजम का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही उसकी पत्नी की मौत हुई है डॉक्टरों ने आपरेशन के बाद उसकी पत्नी के पेट मे टांके तक नही लगाए थे। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच गई मृतक महिला के परिजन उसके शव को लेकर थाने पहुच गए थे लेकिन मामले में पुलिस को कोई तहरीर नही दी थी। दोपहर को दोनों पक्षो में समझौते के बाद मृतक महिला के परिजनों ने बिना किसी पुलिस कार्यवाही के महिला के शव को गांव में ले जाकर दफन किया है। मृतका के पिता हाफिज इकबाल ने बताया कि उसकी पुत्री गुलिस्ता की शादी चार वर्ष पूर्व ग्राम सिकन्दरपुर निवासी आजम से हुई थी। इस दौरान उसकी पुत्री ने एक पुत्र को भी जन्म दिया था। महिला के अचानक हुई दर्दनाक मौत से परिजनो में कोहराम मचा है।
इंस्पेक्टर मीरापुर विनोद कुमार ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नही आई है और न ही कोई समझौतानामा आया है। कोई तहरीर आती है तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।