फ़ोन करके युवती से कर रहे थे अश्लीलता, 2 पर मुकदमा दर्ज

शाहवेज खान
जलालाबाद(शामली)।जलालाबाद निवासी एक युवती ने कई दिन पूर्व दो लोगों पर फोन करके परेशान करने व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी जिस पर पुलिस ने जांच उपरान्त दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए
आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है मिली जानकारी के अनुसार जलालाबाद निवासी एक युवती ने कई दिन पूर्व स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है।कैराना का निवासी जुम्मा जो अब जलालाबाद के मोहल्ला खैरादियान मे किराये के मकान में रह रहा है. जुम्मा मोबाईल पर फोन करके उसको परेशान करता है बार बार मोबाईल पर फोन करके कागज मागता है और आयुष्मान कार्ड बनाने का झांसा देता है. कहता है कि मेरा भाई डीएम का पीए है।मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है युवती ने आरोप लगाया है कि जुम्मा व हाजी वहीद मेरे घर मे आकर मेरे ऊपर तेजाब फेकने की धमकी देते हैं और जुम्मा अपने आपको कैराना का गुण्डा बताता है,पुलिस ने जुम्मा व हाजी वहीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है