अपना मुज़फ्फरनगर

याद किया गया पंडित दीनदयाल को, बताए मार्ग पर चलने का संकल्प

मोरना क्षेत्र में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने अनेक कार्यक्रम में लिया भाग, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन से प्रेरणा लेने पर दिया बल,दण्डी आश्रम में सन्तों का लिया आशीर्वाद

 

काज़ी अमजद अली

मुज़फ्फरनगर (मोरना) :——-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयन्ती 2 अक्टूर तक” निमित्त सेवा के विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से “सेवा पखवाडा” मनाया जा रहा है।
इस कड़ी में आज भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी, उत्कृष्ठ, संगठनकर्ता, एकांत मानववाद एवं अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल की जयंति पर आज जनपद के सभी बूथो पर भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा पंडित दीनदयाल के चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए श्रद्धाजंलि दी गयी और उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की तथा एक रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर पश्चिम क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने शकतीर्थ मण्डल के बूथ संख्या 79 पर मण्डल अध्यक्ष डॉ० वीरपाल सहरावत व बूथ अध्यक्ष कवरपाल सैनी के शुकतीर्थ स्थित दाण्डी आश्रम में संतो के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुनी इसके पश्चात बूथ संख्या 118 पर मोरना स्थित चौ० दरियाव सिंह के आवास पर बूथ अध्यक्ष निखिल पाल व मण्डल अध्यक्ष डॉ० वीरपाल सहरावत के साथ पंडित दीनदयाल के चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल जी संगठनात्मक कुशलता बेजोड़ थी वे देश की सेवा को श्रेष्ठ मानते थे उन्होने कहा था कि हमारी राष्ट्रीयता का आधार भारत माता है, केवल भारत ही नहीं माता शब्द हटा दीजीए तो भारत केवल जमीन का टुकड़ा मात्र बनकर रह जाएगा पंडित जी ने अपने जीवन के एक-एक श्रण को पूरी रचनात्मकता और विश्लेषणात्मक गहराई से जीया है। भाजपा के सत्ता में आने के बाद केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने दीनदयाल जी के नाम से गरीब कल्याण हेतु कई योजनाए शुरू की। 2016 में उनका जन्म शताब्दी वर्ष मनाया गया। अगस्त 2017 में उनके सम्मान में मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल नगर स्टेशन किया गया।
जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक महान चिंतक थे उन्होने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप से प्रस्तुत करते हुए देश को एकांतमानववाद व अंत्योदय दर्शन जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी उन्होने अपनी पुस्तक एकात्म मानववाद में साम्यवाद और पूंजीवाद दोनो की समालोचना की है।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल ने कहा कि पँडित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दू कोई धर्म या संप्रदाय नहीं, बल्कि भारत की राष्ट्रीय संस्कृति है। विलक्षण बुद्धि. सरल व्यक्तित्व एवं नेतृत्व के अनगिनत गुणो के स्वामी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की मृत्यु सिर्फ 52 वर्ष की आयु में 11 फरवरी 1968 को मुगल सराय के पास रेलगाडी में यात्रा करते समय हुई थी भारतीय राजनीतिक क्षितिज के इस प्रकाशमान सूर्य ने भारतवर्ष में समतामूलक राजनीतिक विचारधारा का प्रचार एवं प्रोत्साहन करते हुए अपने प्राण राष्ट्र को समर्पित कर दिए.
इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री डॉ० पुरुषोत्तम, ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी, सदर ब्लॉक प्रमुख अमित चौधरी,महामंडलेश्वर स्वामी गोपालदास महाराज, अमित राठी, कार्तिक काकरान, गौरव पंवार, रामकुमार शर्मा, संजय कोरी, रविकांत शर्मा, मनोहर शर्मा,विनोद शर्मा , जोगेन्द्र वर्मा, अजय कृष्ण शास्त्री,अरुण पाल, प्रदीप निर्वाल, चौ.बृजवीर सिंह,प्रकाशवीर प्रधान,आदि उपस्थित रहे।

 

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button