अपराध
बच्चों के विवाद के बाद बड़ो में हुआ पथराव ,जमकर संघर्ष

मुजफ्फरनगर में रतनपुरी क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में बच्चों के बीच हुई मारपीट के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ इस दौरान संघर्ष में दोनों पक्ष से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये। वही संघर्ष की सूचना पर मौके पर पहुचीं रतनपुरी पुलिस ने भीड़ पर लाठियां फटकार कर तीतर बितर किया, और घायलों को ग्रामीणों की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, पुलिस हमलावर पक्ष की तलाश में जुट गयी है। दो पक्षों के संघर्ष से गांव हड़कंप मचा हुआ था।
रतनपुरी थाने के गांव कल्याणपुर निवासी राहिल पुत्र इरफान प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर में कक्षा तीन में पढ़ता है, गुरुवार को स्कूल में इंटरवल में अयान पुत्र शाहबान व एक और बच्चे ने क्लास रूम में आकर उसके साथ मारपीट कर दी, जिसके बाद मारपीट में आहिल गंभीर रूप से घायल हो गया। और उसका हाथ टूट गया। घटना के बाद राहिल पक्ष के लोग बच्चों की पिटाई को लेकर आरोपी पक्ष के पास पहुंचे तो दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई जिसमें पथराव दुकान में तोड़फोड़ घरों में घुसकर मारपीट की गई, इस दौरान दो पक्षों में संघर्ष होने से गांव भगदड़ मच गयी, वही पथराव व मारपीट में घायल होने वालों में यासीन पुत्र मैहरदीन, जाहिद,पुत्र शराबुद्दीन, इसरार पुत्र शाहिद, अनीश पुत्र गयासुद्दीन, आहिल पुत्र इरफान दूसरे पक्ष से शाहवान पुत्र सत्तार जुल्फिकार पुत्र कय्यूम गयूर पुत्र कय्यूम नासन पुत्र मेहरबान घायल हो गये, वही घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रतनपुरी पुलिस ने भीड़ पर लाठियां फटकार कर तीतर बितर किया, और घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना भर्ती में कराया है, पुलिस हमलावर पक्ष की तलाश में जुटी है, रतनपुरी थानाध्यक्ष मिथुन दिक्षित ने बताया कि दोनो पक्षो को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल में भेजा गया है। मामले की कोई तहरीर थाने में नही आई है, तहरीर आने पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।




