अपना मुज़फ्फरनगरधर्म
आधी अधूरी तैयारियों के बीच होगा कार्तिक गंगा स्नान मेले का आगाज

गंगा घाट पुल पर नहीं हुई बैरिकेडिंग की व्यवस्था,प्रशासन को हादसे का इंतजार
मुजफ्फरनगर/मोरना।कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला आधी अधूरी व्यवस्थाओं के साथ कल से शुरू होगा। मेले में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है तथा हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शुकतीर्थ में अपना डेरा डाल दिया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरे अभी तक नहीं लगाए गए हैं प्रकाश की व्यवस्था भी अधर में लटकी हुई है वही निरीक्षण के लिए पहुंचे जिलाधिकारी ने अधूरी व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

तीर्थ नगरी शुक्रताल में 5 नवंबर से शुरू होने वाला कार्तिक गंगा स्नान मेला का शुभारंभ कल होना है। इस मेले का आयोजन जिला पंचायत की ओर से किया जाता है। मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए आते हैं। गुरुवार को मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली व भैंसा बुग्गी से पहुंचना शुरू हो गए हैं तथा रेतीले टीलों पर अपना तंबू लगाकर रहना शुरू कर दिया है श्रद्धालु अपने तंबू में खाना आदि बनाकर वहीं रह रहे हैं। तथा मंदिरों में पूजा अर्चना कर धर्म लाभ कमा रहे हैं लेकिन जिला पंचायत की ओर से मेले का कार्य कछुआ चाल से किया जा रहा है जिसमें मेले में शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए अभी तक सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगाए गए हैं वही श्रद्धालुओं के लिए प्रकाश व्यवस्था का भी अभी तक कोई इंतजाम नहीं हो पाया है जिसके चलते शौचालय का कार्य भी अभी अधर में लटका पड़ा है जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने मेले का निरीक्षण कर अधूरे कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
शौचालय की व्यवस्था में लापरवाही पर ठेकेदार किया ब्लैक लिस्ट
गंगा स्नान मेले का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने शौचालय की व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर एम डी ए के ठेकेदार पर कार्रवाई कर उसे ब्लैक लिस्ट करने के आदेश दिए हैं तथा शीघ्र शौचालय को बनाने के निर्देश दिए हैं जिससे गंगा स्नान मेले में आय श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो
गंगा के पुल पर नहीं हुई बेरिकेटिंग,प्रशासन को हादसे का इंतजार
शुक्रताल गंगा घाट पर बने पुल के दोनों और पीछले कई सालो से रेलिंग टूटी हुई है जिसके चलते मेले में हजारों श्रद्धालु पहुंच कर रहना शुरू कर दिया हैं पुल पर रेलिंग ना होने के कारण प्रशासन को किसी हादसे का इंतजार है जिसमें पुल के दोनों ओर बेरिकेटिंग न होने से कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है
गंगा स्नान मेले में चारों ओर लगे गंदगी के ढेर
गंगा स्नान मेले में गंदगी का अंबार लगा हुआ है तथा सफाई व्यवस्था चौपट है प्रशासन की ओर से गांव व कस्बों से सफाई कर्मचारी सफाई के लिए लगाए गए है जिसके बावजूद भी तीर्थ नगरी में चारों ओर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही मेले में पानी का छिड़काव नहीं हो पा रहा है जिससे रास्तों में धूल का गुबार बना हुआ है वहीं श्रद्धालुओं ने प्रशासन से पानी छिड़काव व साफ सफाई करने की मांग की है




