आम के बाग में पिलर पर लटका मिला मोटर मैकेनिक का शव

मुजफ्फरनगर के मीरापुर इलाके के दिल्ली पौडी राजमार्ग स्थित ग्राम मुझेडा सादात के सामने एक आम के बाग में एक युवक का शव एक पिलर पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। वहां से गुजर रहे राहगीरो ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने मृतक की जेब से निकले कागजातो के आधार पर शव की शिनाख्त की तो शव दिल्ली निवासी एक मोटर मैकेनिक का निकला। सूचना पर सीओ जानसठ शकील अहमद मौके पर पहुुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर परिजनो को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।
दिल्ली पौडी राजमार्ग स्थित गांव मुझेडा सादात के सामने दिल्ली निवासी अमरदीप का आम का बाग है। रविवार की सुबह बाग में बने एक पिलर पर एक अंगोछे से शव लटका देख क्षेत्र में सनसनी फेल गयी। मौके पर एकत्र राहगीरो ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव की तलाशी ली तो मृतक की जेब से कुछ ट्रांस्पोटरो के विजिटिंग कार्ड व कुछ मोबाइल नम्बर मिले। पुलिस ने प्राप्त मोबाइल नम्बरो पर काल कर जानकारी प्राप्त की तो शव की पहचान साउथ दिल्ली के कुतुब विहार निवासी नसीम उर्फ गुड्डू पुत्र फरीद अहमद उम्र करीब 48 वर्ष के रूप में हुई। वहीं मृतक की जेब से उसके पुत्र रमीज रजा का आधार कार्ड व एक सोने की अंगूठी भी बरामद हुई। मृतक के परिजनो ने बताया कि मूल रूप से नसीम ग्राम समीरपुर थाना नजीबाबाद का रहने वाला है तथा 20 वर्षो से दिल्ली के कुतुब विहार में रहकर मोटर मैकेनिक का कार्य करता है व 9 नवम्बर को वह घर से किसी गाडी को ठीक करने की बात कहकर गया था। उसी समय से उसका मोबाइल बंद आ रहा था। परिजनो द्वारा काफी तलाश करने पर भी उसका कोई सुराग नही लगा था। घटना की सूचना पर सीओ जानसठ शकील अहमद मौके पर पहंुचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान होने के कारण आशंका जताई जा रही है कि नसीम की हत्या कर उसके शव को पिलर पर लटकाया गया है। सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर शव यहां लटकाया गया है। परिजनो द्वारा तहरीर देने पर मामले में आगे की कार्यवाही की जायेगी।
…. दस दिन पूर्व भी एक आम के बाग में लटका मिला था एक व्यक्ति का शव
दस दिन पूर्व भी मीरापुर से भूम्मा जाने वाले रास्ते पर एक आम के बाग में एक आम के पेड पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव लटका मिला था। पुलिस के काफी प्रयासो के बाद भी शव की शिनाख्त न हो पाने के कारण पुलिस द्वारा शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया था। दस दिन में क्षेत्र में दो फांसी लगे शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।




