गन्ने से लदे ट्रक ने स्कूटी सवार दम्पति को मारी टक्कर, विवाहिता की मौके पर हुई मौत

शब्बीर अहमद
बुलंदशहर: स्याना कोतवाली क्षेत्र के चिंगरावठी चौकी के समीप गन्ने से लदे ट्रक ने स्कूटी सवार दम्पति को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार 27 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि पति व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पति व बेटी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे की खबर से परिवार में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव खाद मोहन नगर निवासी राधा अपने पति ललित व बेटी के साथ स्कूटी पर सवार होकर स्याना से अपने गांव जा रही थी। जैसे ही उनकी स्कूटी चिंगरावठी चौकी के समीप पहुंची तो पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला सड़क पर जा गिरी तथा उसके सिर को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि मृतका का पति व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस चौकी के नजदीक हादसा होने के कारण तत्काल पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा ट्रक को हिरासत में लिया। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे तथा मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा घायल पति व बेटी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की खबर सुनकर परिजन व गांव के लोग मौके पर पहुंचे। महिला की मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस के मुताबिक हादसे में महिला की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा अन्य को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।




