धर्मनगरी में नामी आश्रम के प्रबंधक से दस लाख रुपये की रंगदारी की मांग, पूरे परिवार के खात्मे की धमकी

UP में मुजफ्फरनगर के भोपा थानाक्षेत्र की तीर्थनगरी में एक बड़े आश्रम के प्रबंधक को धमकी भरा पत्र भेजकर मेरठ के एक गेंगस्टर ने दस लाख रुपये की मांग की है। गेंगस्टर ने दस लाख रुपये न देने पर प्रबंधक को पुत्र समेत जान से मारने की धमकी देते हुए पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दे डाली। पीड़ित ने उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल पर आरोपी को आश्रय देने का आरोप लगाते हुए अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पीड़ित प्रबंधक के परिवार सहित पूरी तीर्थनगरी में सनसनी का माहौल है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
भोपा थानाक्षेत्र की तीर्थनगरी में एक बड़े आश्रमो में शुमार आश्रम के प्रबंधक ने भोपा थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बीते शनिवार को उन्हें स्पीडपोस्ट से मेरठ के गैंगस्टर विवेक चैधरी की और से एक धमकी भरा पत्र मिला जिसमे उन्हें व उनके पुत्र को जान से मारने की धमकी देते हुए दस लाख रुपये की मांग की गई थी। और रुपये न देने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी गयी थी। प्रबंधक ने बताया कि उक्त गैंगस्टर काफी समय पहले शुकतीर्थ की शिवधाम कालोनी के एक मकान में किराए पर रहता था। और आपराधिक छवि का होने के कारण कई बार जेल जा चुका है। पीड़ित प्रबंधक ने आरोप लगाया कि आरोपी का भाई विनीत चैधरी उत्तरप्रदेश पुलिस में कांस्टेबल है जो उक्त गैंगस्टर को आश्रय देने और जमानत की व्यवस्था कराने का काम करता है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पीड़ित के परिवार में भय का माहौल है वहीं तीर्थ नगरी में मामले को लेकर सनसनी फैली हुई है पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
अपराधी से डरा सहमा परिवार नही पहुंचा थाने
धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पीड़ित परिवार में अपराधी का भय का आलम यह था कि धमकी से बुरी तरह डरा सहमा पीड़ित व पीड़ित का परिवार मामले की शिकायत करने थाने नही गया। बाद में जब पीड़ित को पता चला कि आरोपी शुकतीर्थ में घूम रहा है तो प्रार्थी ने मजबूर होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस से परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है
मंदिर के महंत को नशीला पदार्थ खिलाकर हुई थी लूट
प्रदेश में योगी सरकार होने के बावजूद भी अपराधियो के हौसले बुलंद है अपराधी लगातार धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहे है। पिछले सप्ताह ककरौली थानाक्षेत्र के गांव ककरौली में स्थित महादेव शिव मंदिर में तीस वर्षों से रह रहे महंत रामगिरि महाराज से एक अज्ञात महिला पुरुष ने नशीला पदार्थ खिलाकर तीस हजार रुपये और मोबाइल चोरी कर लिए थे




