अपराध
आश्रम के संत से मांग रहा था रंगदारी, पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, गोली भी लगी

काज़ी अमजद अली
मुजफ्फरनगर/भोपा । बुधवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दूसरे जनपद के चर्चित बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार बदमाश पर आधा दर्जन मुकदमे बताए गए है ।

भोपा थाना क्षेत्र के शुकतीर्थ स्थित मे आश्रम के संचालक को धमकी दे कर दस लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया था पुलिस में बीते सोमवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाश की तलाश शुरू की हुई थी।बुधवार देर शाम भोपा पुलिस को सूचना मिली की बदमाश शुकतीर्थ में स्थित पार्क के पास किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बदमाश को घेर लिया।बदमाश ने अपने आप को पुलिस से घिरता देख पुलिस पर तमंचे से फायर झोंक कर फरार होने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान गोली चलाई तो बदमाश के पैर में लगी घायल बदमाश की पहचान विवेक चौधरी उर्फ विक्की निवासी ग्राम कस्थला थाना इंचौली जनपद मेरठ के रूप में हुई है। मुठभेड़ के बाद पुलिस द्वारा घायल बदमाश को भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर घायल बदमाश का इलाज कराया गया। पुलिस ने मौके से एक अपाचे बाइक दो खोखा कारतूस तीन जिंदा कारतूस एक तमन्चा बरामद हुआ है। पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है। मौके पर पहुंचे एस पी देहात अतुल श्रीवास्तव ने थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी व उनकी टीम की प्रशंसा की है। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर जाकर जाँच की।