ताजा ख़बरें

राष्ट्रीय स्तर पर मुजफ्फरनगर का नाम रोशन करके 7 गोल्ड मेडल सहित 34 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय स्तर पर  आयोजित राँयल चेलेंजर्स कप कराटे प्रतियोगिता में मुज़फ्फ़रनगर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। आर्यपुरी स्थित कराटे अकेडमी से शिहान वेदप्रकाश शर्मा, सैनसाई तुषार शर्मा, सैनसाई अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में गयी टीम के जांबाज 34 खिलाड़ियों ने शानदार एवं दमदार कराटे प्रदर्शन कर 7 स्वर्ण,13 रजत,16  कांस्य कुल 36 पदक जीतकर इतिहास रच डाला।
इस राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिता में अनेकों राज्यों से आए लगभग 1,000 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया था। यह विशाल कार्यक्रम  उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसियेशन के जनरल सेक्रेटरी  अमित गुप्ता द्वारा आयोजित किया गया था।इस कार्यक्रम में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों में कराटे जगत के भीष्म पितामह अनिल कौशिक, कराटे एसोसियेशन आँफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी शिहान रजनीश चौधरी , अध्यक्ष कुलदीप वत्स, दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन से दीपक अग्रवाल , अध्यक्ष पवन गोयल का विशेष सहयोग रहा।
इस विशाल कराटे प्रतियोगिता में बेटे तुषार शर्मा द्वारा रेफरी/जज की सफल भूमिका निभाने एवं कराटे टीम द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर चैम्पियन ट्रॉफी देकर  सम्मानित किया गया।कराटे प्रतियोगिता में रेफरी/जजों की विशेष फरमाइश पर वेदप्रकाश शर्मा ने मुकेश का गाया मशहूर गीत जो तुमको हो पसंद वो ही बात कहेंगे.. सुनाया जिसे सुनकर स्टेडियम तालियों से गूंज उठा.वेदप्रकाश की  मधुर गायकी पर उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसियेशन के जनरल सेक्रेटरी अमित गुप्ता ने  शानदार ट्राफी देकर उच्च स्तरीय सम्मान दिया.

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button