बेकाबू हुई पिकअप की टक्कर से अल्टो कार के परखच्चे उड़े

मुजफ्फरनगर में भोपा थानाक्षेत्र के नंगला बुजुर्ग झाल के पास टायर फटने से अनियन्त्रित शीरे से भरी पिकअप की टक्कर से सामने से आ रही आल्टो कार के परखच्चे उड़ गए। जिससे दुर्घटना के बाद आल्टो कार में सवार वायुसेना से रिटायर व्यक्ति घायल हो गया। और पूरे मार्ग पर शीरा फैल गया। सूचना पर पहुंची भोपा पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भिजवाकर मार्ग को सुचारू कराया।
वायुसेना से रिटायर हुए रुड़की निवासी ऋषिपाल गुरुवार दोपहर अपने पुत्र हिमांशु के साथ अपने मूल गांव निरमाना से रुड़की जा रहे थे जैसे ही वह भोपा थानाक्षेत्र के नंगला बुजुर्ग झाल के पास पहुंचे तो सामने से शीरे से भरी पिकअप ने टायर फटने के बाद अनियन्त्रित होकर दूसरी साइड से सामने से आ रही आल्टो कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे आल्टो कार के परखच्चे उड़ गए। वही मार्ग पर चारो और शीरा फैल गया। मार्ग से गुजर रहे राहगीरो ने मामले की सूचना भोपा पुलिस को दी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचे जौली चौकी पर तैनात कांस्टेबल ललित मोरल ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। और दोनों वाहनों को मौके से हटवाकर व शीरा इकट्ठा करवाकर किसी तरह मार्ग को सुचारू करवाया। मामले में किसी प्रकार की तहरीर नही आई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।