महागठबंधन संग चुनाव लड़ेगा रालोद,स्थानीय निकाय चुनाव समन्वय समिति की बैठक में मिली हरी झंडी

नई दिल्ली। स्थानीय निकाय चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गया है। इसके लिए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रदेश स्तर पर बनाई गई स्थानीय निकाय चुनाव समन्वय समिति की बैठक लेकर विस्तार से चर्चा की। जनपद से पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस व पूर्व सांसद राजपाल सैनी ने इस बैठक में शिरकत की।
पूर्व विधायक एवं समन्वय समिति के सदस्य राव अब्दुल वारिस ने बताया कि निकाय चुनाव को मजबूती से लड़ने के लिए कहा गया है। समाजवादी पार्टी व आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन करके इस चुनाव को लड़े जाने के लिए कहा गया। जातीय समीकरण पर खास ध्यान दिया जायेगा। साथ ही साथ जिलाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायकों से समन्वय बनाकर टिकट का वितरण किया जायेगा। इस बैठक में पूर्व सांसद मुंशीराम पाल, राव वारिस, डा. नीरज चौधरी, राजपाल सैनी, बाबू लाल व मनोज चौधरी गुर्जर मौजूद रहे।