छेडछाड की शिकायत पर शौहदो ने किशोरी के पिता पर कर दिया हमला, एक आरोपी अरेस्ट
मुज़फ्फरनगर में भोपा थाना क्षेत्र के गांव में किशोरी के घर छेड़छाड़ के इरादे से घुसे युवकों ने पीड़िता के पिता पर जानलेवा हमला बोल दिया था।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। पीड़ित किशोरी के दादा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी के निकटवर्ती गांव निवासी व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देकर बताया था कि भोकरहेड़ी निवासी फिरोज पुत्र मुन्ना उसकी नाबालिग पोती पर बुरी नीयत रखता है। और कई बार उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे चुका था। परन्तु पीड़ित पक्ष की चुप्पी के कारण आरोपी के हौसले बढते गए। बीते मंगलवार की शाम किशोरी घर मे अकेली थी। तभी आरोपी युवक उसके घर पर आया और उसे एक कागज की पर्ची पर मोबाइल नंबर लिखकर देते हुए उससे बात करने के लिए कहने लगा। जिसकी शिकायत किशोरी ने फ़ोन कर अपने पिता को दी। कुछ देर बाद किशोरी का पिता अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह अपने गांव के करीब पहुंचा तो उसे आरोपी फिरोज अपने भाई सोनी व दो साथियों राजू पुत्र फूजा व सादाब पुत्र अफजाल के साथ सामने से आ रहा था उसे देखकर किशोरी के पिता ने अपनी पुत्री के साथ छेड़छाड़ और पर्ची देने का विरोध किया और पुलिस को मामले की शिकायत करने की बात कही। इस बात पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से किशोरी के पिता पर हमला बोल दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था।आरोपी घायल को मरा हुआ समझकर मौके से भाग गए।राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को मुजफ्फरनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जिसका इलाज चल रहा है। भोपा पुलिस ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी फिरोज पुत्र मुन्ना को मुखबिर की सूचना पर भोकरहेड़ी हाजीपुर मार्ग पर स्थित माता के मंदिर के पास से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजते हुए फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।