अवैध असलाह की फैक्ट्री पकड़ी, टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार किया पुलिस ने

शब्बीर अहमद
बुलंदशहर: शिकारपुर कोतवाली पुलिस ने एक खंडहर में चल रही अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कुछ बने-अधबने तमंचे तथा असलाह बनाने के औजार बरामद किये हैं। पुलिस ने मौके से टॉप-10 बदमाश को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त पर पूर्व में करीब एक दर्जन मुक़दमे दर्ज हैं। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शिकारपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तलाशी अभियान चलाकर हुलासन रोड पर स्थित एक पार्क के पास खाली पड़े खंडहर में अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके टॉप-10 अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश के न्यायलय में उपस्थित नहीं होने पर न्यायलय द्वारा गिरफ़्तारी के आदेश जारी किये गए थे। अभियुक्त के खिलाफ करीब एक दर्जन मुक़दमे दर्ज हैं जिनमे से तीन मुकदमो में अभियुक्त फरार चल रहा था तथा न्यायलय में पेश न होने के कारण उसकी गिरफ्तार के आदेश जारी किये गए थे। पुलिस ने मौके से बने-अधबने अवैध तमंचे तथा औजार बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अर्जुन पुत्र सुभाष निवासी जमालपुर थाना शिकारपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।