खुद को सीबीआई अफसर बताकर डेंटिस्ट के घर घुसे बदमाश

Anil sharma
मेरठ/मवाना। कस्बे में सोमवार की दोपहर डेंटिस्ट की बुजुर्ग मां की सजगता से एक बड़ी घटना होने से टल गई। सीबीआई बताकर घर में घुसे दो बदमाशों ने वृद्धा से पूछताछ शुरू की तो महिला ने चुपचाप अपने बेटे को फोन कर दिया। जिसके बाद डेंटिस्ट अपने कुछ दोस्तों को लेकर घर पर पहुंचे तो बदमाश उन्हें देखकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल कस्बे के मौहल्ला मुन्नालाल निवासी अभिषेक जैन का कस्बे में ही डेंटिस्ट का क्लीनिक है। अभिषेक ने बताया कि सोमवार को वह अपने क्लीनिक पर थे। इस दौरान उनकी मां रेखा जैन घर पर अकेली थीं। रेखा का कहना है कि दोपहर को दो युवकों ने घर की कुंडली खटखटाई। खुद को सीबीआई का अधिकारी बताते हुए युवक घर में दाखिल हो गए। युवकों ने बताया कि चार महीने पहले उनके बेटे की एक शिकायत आई थी। जिसकी जांच के लिए वह मवाना आए हैं। इसी बीच वृद्धा ने मामले की जानकारी चुपचाप मोबाइल से अपने बेटे को दे दी। अभिषेक आनन-फानन में अपने कुछ दोस्तों को लेकर घर पर पहुंचे। उन्होंने युवकों से पूछताछ की तो उनकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। युवक बातचीत करते अभिषेक के घर से बाहर निकले और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद अभिषेक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने वृद्धा से पूछताछ की। अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से रेकी करने के लिए घर पर आए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।