गंगा में विलीन हुई मुजफ्फरनगर के लाल की अस्थियां, 2 जनवरी को होगी शहीद लोकेश की श्रद्धांजलि सभा

शहीद लोकेश सहरावत की अस्थियां शुकतीर्थ गंगा में विसर्जित,आवास पर शहीद के चित्र सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित की गयी, दो जनवरी को गाँव मे होगी शोकसभा
काजी अमजद अली
मुजफ्फरनगर:उत्तरी सिक्किम में सड़क हादसे में शहीद हुए युसुफपुर गांव के जवान लोकेश सहरावत की अस्थियां मंगलवार की सुबह सवेरे तीर्थनगरी शुकतीर्थ गंगा में विसर्जित की गई। दो जनवरी को रस्म तेहरवीं में होगी। हवन यज्ञ के बाद श्रद्धांजलि सभा होगी। गांव में शहीद के परिजनों को सांत्वना देनेवालों का तांता लगा रहा।
मुजफ्फरनगर जिले के भोपा क्षेत्र के गांव युसुफपुर निवासी किसान चौधरी उदयवीर सिंह सहराव का इकलौता बेटा लोकेश सहरावत बीते शुक्रवार को नार्थ सिक्किम में सड़क हादसे में वह शहीद हो गए थे। बीते रविवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा, जहां पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया। मंगलवार की सुबह शहीद लोकेश सहरावत की अस्थियां तीर्थनगरी शुकतीर्थ गंगा में विधि-विधान से अस्थियां विसर्जित की गई।
सतीश सहरावत ने जानकारी देकर बताया कि आगामी दो जनवरी को गांव युसुफपुर में मुख्य चौराहे के निकट शोक सभा होगी। सुबह नो बजे हवन यज्ञ के बाद दोपहर एक बजे श्रद्धांजलि सभा होगी।
वहीं शहीद के पिता उदयवीर सहरावत, चाचा सतीश सहरावत, माता कुसुम, पत्नी तनु व शादीशुदा बहन रश्मि को सांत्वना देने वालों का आना जाना लगा है।
मंगलवार को शहीद लोकेश के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, राहुल कुमार,मनोज उर्फ बिन्नू राठी, धीरसिंह डायरेक्टर, विजय राठी, प्रदीप निर्वाल, संजय कोरी, ग्राम प्रधान राजेन्द्र, अनुज कुमार, महकार सिंह, रविन्द्र सहरावत, महकसिंह, जगपाल सिंह, सतपाल सिंह, विजय कुमार, अमित, सुरेन्द्र सिंह, डॉ. कर्णपाल सिंह, अनिल कुमार, उदयवीर, चन्द्रवीर, विकास, विरेन्द्र, अशोक प्रधान, मौहम्मद अली,अभिनव सहरावत आदि मौजूद रहे।