आर्मी के जवान का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला, हत्या या आत्महत्या में उलझा मामला

मुजफ्फरनगर। रतनपुरी के जंगल में ग्रामीणों ने एक शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ देखा, शव देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी। वही ग्रामीणों की सूचना पर आनन फानन में मौके पर पहुचीं रतनपुरी पुलिस ने युवक के शव को फंदे से नीचे उतारकर ग्रामीणों से शव की पहचान कराई, शव की पहचान होने पर पुलिस ने युवक के परिजनों को मामले की सूचना दी,और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, वही युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। और गांव में शोक की लहर बनी हुई थी। इंस्पेक्टर ने बताया युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच पड़ताल की जायेगी।
गुरुवार सुबह गांव रतनपुरी के ग्रामीण अपने खेतों पर जा रहे थे। तभी उनकी नजर जंगल में पड़ी जहा एक युवक का शव आम के पेड़ की टहनी पर फांसी के फंदे पर झूल रहा था। शव देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी। वही ग्रामीणों की सूचना पर आनन फानन में मौके पर पहुचीं रतनपुरी पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर शव की जांच पड़ताल की, इसके बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया, घण्टों बाद युवक के शव की पहचान संजय पुत्र रविंद्र निवासी गांव रतनपुरी के रूप में हुई, शव की पहचान होने पर पुलिस ने युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी, मौके पर पहुचें परिजनों ने शव की पहचान कर दहाड़े मारकर रोना शुरू कर दिया। पुलिस ने परिजनों को शांत कर शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि संजय आर्मी में नोकरी करता था। दस वर्ष पूर्व संजय आर्मी की नोकरी छोड़कर गांव वापस आ गया था। इस दौरान नोकरी खत्म होने पर संजय ने आर्थिक तंगी के कारण गांव में कर्ज ले लिया था। इसके के बाद संजय मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। और नशे का आदि बन गया था। गुरुवार सुबह संजय का शव ग्रामीणों ने पेड़ से लटका हुआ देखा तो ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी। बताया गया है संजय ने कर्ज से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। वही रतनपुरी पुलिस संजय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच पड़ताल करेगी, मृतक के भाई टीटू ने रतनपुरी थाने में घटना के सम्बंध में तहरीर दी है।