पुरकाजी में पीर वक्फ के अहाते से लाखों की कीमत के पेड़ काटे, मुकदमा दर्ज

चोरी-छिपे काटे 40 शीशम के पेड़,वक्फ संपत्ति को पहुंचाया नुकसान, चार लकड़ी तस्करों के खिलाफ मुकदमा
मुजफ्फरनगर के पुरकाजी खादर में पीर वक़्फ़ बंदीशाह पर लाखों रुपए के शीशम के पेड़ चोरी छुपे काट लिए गए। वक़्फ़ सचिव की तहरीर पर पुरकाजी थाना पुलिस ने 4 लकड़ी तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सचिव पीर वक़्फ़ बंदीशाह ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि सूचना मिली थी की पीर पर खड़े वर्षों पुराने शीशम के 40 पेड़ों को काटा जा रहा है। मौके पर जाकर देखा तो चोरी-छिपे 40 से अधिक पेड़ काट लिए गए। जिनकी कीमत लाखों रुपए में है।
वक़्फ़ सचिव ने आरोप लगाया कि पेड़ काटने वालों में पुरकाजी के रहने वाले चार लकड़ी तस्कर शामिल हैं। थाना पुरकाजी पुलिस ने वक़्फ़ पीर सचिव की तहरीर पर फुरकान, बाबर, इकराम और जीशान निवासी मोहल्ला शेखजादगान कस्बा पुरकाजी के खिलाफ चोरी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। हरे पेड़ कटने से पीर बंदी शाह के लाखों मुरीदों में नाराजगी है।
मुजफ्फरनगर में करोड़ों रुपए की वक्त संपत्ति है। आए दिन खादर क्षेत्र में स्थित वक्त संपत्ति पर खड़े हरे पेड़ों पर लकड़ी चोर हमला बोल देते हैं। स्थानीय लोगों की जानकारी में आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी होती है। बावजूद इसके वक़्फ़ संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। पहले भी कई बार पेड़ काटने की शिकायत पुलिस से की जा चुकी है।