पँचायत चुनाव की पुरानी रंजिश में माँ -बेटे पर किया जानलेवा हमला, गोली मारकर किया घायल

काज़ी अमजद अली
मुजफ्फरनगर :-तीर्थ नगरी शुक्रताल के निकटवर्ती गाँव इलाहाबास मे पँचायत चुनाव के दौर से चली आ रही रंजिश को लेकर आधा दर्जन ग्रामीणों ने देर शाम हमलावर होकर माँ-बेटे पर जानलेवा हमला करते हुए गोली मार दी। जिससे गाँव मे भगदड़ मच गयी। आनन -फानन में घायलों को भोपा के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिये लाया गया। जहाँ से गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। पीड़ितों ने आरोपियों पर जान लेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की माँग की है।
मुजफ्फरनगर जिले के
भोपा थाना क्षेत्र के गाँव इलाहाबास निवासी अमित कुमार पुत्र सतपाल ने जानकारी देकर बताया कि गाँव में उनके परिवार के व्यक्ति ने दो वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा था। तभी से गाँव के कुछ व्यक्ति उनसे रंजिश रखते चले आ रहें हैं।बुधवार की शाम जब वह घर पर था तभी लगभग आधा दर्जन व्यक्ति लाठी डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर मकान पर चढ़ आये।व गाली गलौज करने लगे।दो युवक हाथों में तमन्चे लिये हुए थे। जिन्होंने उस पर हमला करते हए फायर झोंक दिये। शोर सुनकर उधर दौड़ी माता सुदेश देवी व परिवार के ही विक्की के गोली जा लगी। हंगामा होता देख ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी तो आरोपी धमकी देकर फरार हो गये। घायल 50 वर्षीय सुदेश देवी पत्नी सतपाल व युवक विक्की पुत्र विक्रम को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया है।घटना को लेकर गाँव मे तनाव व्याप्त हो गया है। पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग पुलिस से की है। पुलिस घटना की जाँच में जुट गयी है।