चुनावी रंजिश में जानलेवा हमला करने के 2 आरोपी हुए अरेस्ट

मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव इलाहबास में बीते बुधवार देर शाम आधा दर्जन आरोपियों ने चुनावी रंजिश के चलते एक परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया था। हमले में बेटे को बचाने आई महिला पेट में गोली लगने से घायल हो गई थी वहीं उसका शोर सुनकर आया उसका भतीजा भी आरोपियों की गोली का शिकार हो गया था जिनका मेरठ के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामले में चार आरोपियों को नामजद करते हुए गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव इलाहबास में बीते बुधवार देर शाम लगभग दो वर्ष पूर्व हुए प्रधानी के चुनाव में हुई रंजिश के कारण एक पक्ष के लगभग आधा दर्जन हमलावर एक घर में घुस आए थे और परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया था। हमले में एक महिला सुदेश और उसका भतीजा विक्की घायल हो गए थे। मामले की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया था जहां मेरठ के निजी अस्पताल में दोनों का उपचार किया जा रहा है मामले में घायल महिला के पुत्र इलाहाबास निवासी अमित कुमार ने थाने पर गाँव के ही जॉनी, प्रवेश, मोनू व ऋषिपाल के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बताया कि भोपा थाने पर तैनात निरीक्षक रामवीर सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यनारायण दहिया, उप निरीक्षक ललित कुमार व हैड कांस्टेबल अनुज कुमार और कांस्टेबल विमल कुमार ने मुखबिर की सूचना पर निर्माणाधीन गोशाला ग्राम इलाहाबास के पास से आरोपी जोनी उर्फ जोनित व प्रवेश पुत्रगण सतपाल निवासी इलाहाबास को गिरफ्तार कर लिया आरोपी जोनी उर्फ जोनित से घटना मे प्रयुक्त एक पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस बरामद किये गए है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है बाकी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है
पीड़ितों की सुरक्षा के लिए गांव में पुलिसबल तैनात
थाना क्षेत्र के गांव इलाहाबास में बीते बुधवार को फायरिंग की घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल फैला हुआ है जिसे देखते हुए भोपा पुलिस ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया है।