हींग के लालच में हुई थी व्यापारी की हत्या, 5 दिन में खुली ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री
मुजफ्फरनगर में जनपद गोंडा निवासी व्यापारी की हत्या हींग के लालच में की गई थी। पुलिस ने हत्यारोपी को दबोच कर मामले का खुलासा किया है। 5 दिन के भीतर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को खोल दिया। मृतक का शव क्षत विक्षत अवस्था में बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त भी नहीं हो पाई थी।
तितावी थाना क्षेत्र के गांव सोहजनी जाटान के जंगल में 9 दिन पूर्व एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था। जिसका धड़ जानवर खा चुके थे। जिस कारण मृतक की कोई शिनाख्त नहीं हो सकी थी। फुगाना सीओ ने मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि गोंडा के एक व्यापारी था जिसकी हत्या उसके मित्र ने ही 60 हज़ार की हींग के लालच में की थी।सीओ फुगाना देवव्रत वाजपई ने बताया कि तितावी थाना क्षेत्र के सोहजनी जाटान के जंगल से 21 जनवरी को एक शव बरामद हुआ था। बरामद शव की पहचान ओम प्रकाश गोस्वामी पुत्र सुभाष निवासी ओरी पूर्वा बट्वी पोस्ट भावनियपुर थाना खरगूपुर जनपद गोंडा के रूप में हुई थी। उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश उपाध्याय हींग बेचने का काम करता था। इस दौरान उसकी दोस्ती रतनपुरी निवासी प्रवीण कश्यप से हो गई थी। प्रवीण कश्यप ने 20 जनवरी को फोन कर ओम प्रकाश को गांव में बुलाया था और उससे हींग लूट कर उसकी हत्या कर दी थी।
जिसके बाद शव गांव सोहजनी जाटान के जंगल में फेंक दिया था। जब जंगल में शव डालने से पहले पहचान छिपाने के लिए उसे जलाया भी गया था। सीओ ने बताया कि व्यापारी की गुमशुदगी थाना रतनपुरी में दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने गंभीरता के साथ विवेचना की और आरोपी प्रवीण कश्यप को एक तमंचे के साथ दबोच लिया। प्रवीण कश्यप से व्यापारी सेलूटी गई 60 हज़ार की हींग बरामद कर ली गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सक्रिय हुई थी पुलिस
थाना तितावी पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में हत्या का कारण गन शॉट आया। इससे पुलिस ने गहराई से तहकीकात की। पहचान छुपाने के लिए शव जलाया भी गया था। पुलिस ने 5 दिन में गहराई से छानबीन कर ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर दिया।
बघरा चौकी प्रभारी ओमेंद्र सिंह ने 5 दिन में खोली ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री
इस घटना के खुलासे हेतु थाना प्रभारी रविंद्र सिंह यादव के द्वारा ब्लाइड मर्डर मिस्ट्री को खोलने हेतु बघरा चौकी प्रभारी को लगाया था। जिसका 5 दिन के अंदर उन्होंने सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपी को दबोच लिया तथा थाना प्रभारी एवं सीओ फुगाना की कसौटी पर खरा उतरे।