युवक का अपहरण करके हत्या, लाश के टुकड़े टुकड़े किए, कातिल अरेस्ट
कई टुकड़ों में मिला शव, 22 जनवरी को हुआ था किडनैप

मुजफ्फरनगर के बुढाना क्षेत्र के गांव जोगियाखेड़ा से अपहरण कर 20 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। युवक का शव गांव के जंगल में एक बोरे में मिला है। हत्यारों ने शव के कई टुकड़े किए हुए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में 1 महिला सहित 7 लोगों के विरुद्ध एफआईआर लिखी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
थाना फुगाना क्षेत्र के गांव जोगियाखेड़ा निवासी उस्मान ने बताया कि उसका 20 वर्षीय बेटा साकिब 22 जनवरी की रात खेतों में पानी चलाने के लिए अपने ट्यूबवेल पर गया था। जहां से रात के करीब 10:00 बजे फुगाना बाईपास के समीप उनके ट्यूबवेल से सफेद कार सवार 7 लोगों ने साकिब का अपहरण कर लिया था। थाना फुगाना पुलिस के अनुसार, जोगियाखेड़ा निवासी उस्मान की तहरीर पर 20 वर्षीय युवक साकिब के अपहरण के मामले में गांव के सनव्वर, मुनव्वर, आकिल, शकील, बिलाल और फरजाना सहित गांव सिंघावली जनपद मेरठ निवासी मोहसिन के विरुद्ध अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन पुलिस साकिब की बरामदगी करने में नाकाम रही थी। सोमवार को 22 जनवरी से लापता साकिब का शव गांव परासोली के जंगल में पड़े बोरे से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।