दिन भर लुटेरों की तलाश में खाक छानी मुजफ्फरनगर पुलिस ने
शराब ठेकों के सेल्समैनों से लूटपाट की थी बदमाशो ने

पुलिस को काम्बिंग के दौरान नहीं मिली सफलता, अज्ञात बदमाशों के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज
मुजफ्फरनगर। बरला में बसेड़ा मार्ग पर अंग्रेजी व देशी शराब के ठेकों के सेल्समैनों को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर आधा दर्जन से अधिक सशस्त्र बदमाशों ने हजारों रुपये की नकदी लूट ली जाते हुए उन्होंने तमंचों से फायर भी किये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में घंटों तक जंगल में काम्बिंग की लेकिन सफलता नहीं मिली। पीड़ितों की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।
गांव बरला में बसेडा मार्ग पर देशी, अंग्रेजी व बीयर शराब के ठेके है। शनिवार की रात्रि को साढ़े नौ बजे सात आठ बदमाश वहां पहुंचे और तमंचों के बल पर पहले देशी शराब के सेल्समैन राकेश कुमार को कैंटीन में बंधक बना लिया उससे गल्ले में रखे ग्यारह हजार 125 रुपये लूट लिये उसके बाद अंग्रेजी शराब के सेल्समैन प्रवीण शर्मा को ठेके में ही बंधक बनाकर पंद्रह हजार रुपये लूट लिए। बीयर के सेल्समैन ने बताया कि दुकान में अंदर से कूंडा लगाकर बैठा था लूट होती देखकर उसने गेट पर ताला लगा दिया। धक्के मारे और गालियां दी उसके बाद तमंचों से दो फायर करते हुए फरार हो गये। सेल्समैनों ने बताया कि उस वक्त कोई ग्राहक भी नहीं था उन्होंने आठ बजे तक की नकदी बांधकर अलग रखी थी वर्ना लाखों रुपये लूट जाते। सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बरला पुलिस चौकी इंचार्ज मानवेन्द्र भाटी, थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार व सीओ सदर यतेंद्र नागर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे ओर घंटों तक जंगल की खाक छानती रही लेकिन सफलता नहीं मिली। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। सीओ सदर का कहना है कि लूट हुई है सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच की जा रही है जल्दी ही लूट का खुलासा किया जायेगा ओर अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।