अपना मुज़फ्फरनगर
सुभारती यूनिवर्सिटी में कार्यरत मुजफ्फरनगर की प्रियंका हुई सम्मानित

मुजफ्फरनगर नगर के मोहल्ला बसंत विहार निवासी प्रोफेसर प्रियंका सैनी को मेरठ में यंग साइंटिस्ट अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। समाज विकास संस्थान मेरठ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संस्था ने सुभारती यूनिवर्सिटी में कार्यरत प्रियंका सैनी को यह पुरस्कार सौंपा।
बसंत विहार निवासी एडवोकेट रकम पाल सैनी की पुत्री प्रियंका सैनी वर्तमान में सुभारती यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। गत दिवस मेरठ में समाज विकास संस्थान की ओर से वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें यूनिवर्सिटी की ओर से उन्हें पुरस्कार के लिए नामित करते हुए भेजा गया। संस्थान के अध्यक्ष डा. केके तोमर व चीफ कोर्डिनेटर इं. पीके गर्ग ने उन्हें यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया। सम्मान मिलने के बाद यहां लौटने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।