अपना मुज़फ्फरनगर

कौमी सेमिनार में मौलाना मेहरबान के जीवन पर लिखी पुस्तक “नुक़ुश ए मेहरबाँ” किताब का विमोचन

मुजफ्फरनगर। कौमी सेमिनार में जमीयत उलमा के जनरल सेक्रेटरी रहे हजरत मौलाना मेहरबान अली कासमी के जीवन पर लिखी किताब नकुशे ए मेहरबा का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाईजेशन के कौमी सदर हकीम सैय्यद अहमद खा, पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश, शाहिद त्यागी, सईदुज्जमा और मौलाना नजर मोहम्मद ने हजरत मौलाना मेहरबान की जिंदगी पर रोशनी डाली।
नगर के अंबा विहार स्थित मदीना वेंकट हाल में आयोजित विमोचन कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा की मौलाना मेहरबान ने जमीयत और कौम के लिए अपनी जिंदगी वक्फ कर दी थी। उनके जाने से जो नुकसान हुआ है उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता। मौलाना मेहरबान के पुत्र और किताब के लेखक कलीम त्यागी ने कहा की इस किताब के जरिए उनके जीवन की उपलब्धियों को उकेरा गया है। उनके पिता ने जो राह दिखाई थी उसी राह पर खिदमात जारी रहेगी।सदारत हाफिज फुरकान असअदी ने की। संचालन कलीम त्यागी और मौलाना जमशेद कासमी ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व मेंबर मुफ्ती जुल्फिकार, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की एडवाइजरी कमेटी के सदस्य हकीम अताउर्राहमान अजमली, डॉ. शमीमुल हसन, पैगाम ए इंसानियत के सदर आसिफ राही, प्रयत्न सचिव असद फारूकी, बदरुज्जमां खान, अमीर आजम खान एडवोकेट,शिक्षक नेता डॉ. फर्रुख हसन, नदीम मलिक, तहसीन अली असारवी, तनवीर गौहर,शहजाद अली,महबूब आलम एड., मौलाना मूसा कासमी, आसिफ कुरेशी बुढ़ाना, पूर्व प्रधान इंतजार अली त्यागी, इंजी. नफीस राणा शमीम कस्सार, मास्टर ओसाफ अंसारी,कारी सलीम मेहरबान, कारी असरार, हाजी अजीजुर रहमान,मुफ्ती बिन यामीन, वसीम मेहरबान,सरपंच निजामुद्दीन,फैयाज मलिक,कारी तौहीद त्यागी, आरिफ उस्मानी, इकराम कस्सार, काज़ी फरीद पाशा, हाफिज मुस्तफा कमाल पाशा, मासूम अली त्यागी, मौलाना रिहान, अकील हबीब, मास्टर रियाज, रईसुद्दीन राना, सलीम सलमानी, कारी शाहिद हुसैनी, मास्टर इम्तियाज, हाफ़िज़ शेरदीन, मौलाना सादक़ात हकीम उम्मीद अली, मौलाना कासिम, वसीम अकरम, हाजी मुहम्मद अहमद, मौलाना गुलज़ार, मौलाना अहसान क़ासमी, मौलाना अनीस, मुफ़्ती रेहान, ज़फरयाब खान, अल्ताफ मशल आदि मौजूद रहे।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button