ओवरटेक के चक्कर में पलट गई प्राइवेट बस, मच गया हाहाकार
शामली के जलालाबाद गंगोह मार्ग पर दूसरी बस को ओवरटेक करने के चक्कर में प्राइवेट बस पलटने से उसमें सवार दर्जनों लोग घायल हो गए जिन्हें स्थानीय पुलिस ने लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा थानाभवन चिकित्सालय में भर्ती कराया।घटना के बाद जिलाधिकारी शामली ने जांच के आदेश देते हुए थानाभवन चिकित्सालय पहुंचकर दुर्घटना में घायल लोगों का हालचाल लिया।
शामली में ओवरटेक के चक्कर में पलट गई प्राइवेट बस, मच गया हाहाकार@Uppolice @dmshamli @shamlipolice https://t.co/tH4atxcRe1 pic.twitter.com/f9C5aVC4mw
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) March 9, 2023
मिली जानकारी के अनुसार जलालाबाद गंगोह मार्ग पर बृहस्पतिवार सवेरे एक प्राइवेट बस उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जब प्राइवेट बस चौसाना कच्ची गढ़ी से जलालाबाद के रास्ते सवारियां लेकर शामली जाने के लिए जलालाबाद गंगोह रोड पर जलालाबाद की तरफ आ रही थी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में लगभग 50 से अधिक सवारिया भरी हुई थी जब यह बस गंदेवडा संगम के निकट पहुंची तो एक दूसरी बस को ओवरटेक करने के चक्कर में चालक ने बस की गति बढ़ा दी जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई।बस पलटने से उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और दर्जनों लोग घायल हो गये।बस पलटते ही मौका पाकर बस का चालक व परिचालक मौके से फरार हो गये।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा घायलों को थाना भवन चिकित्सालय में भर्ती कराया।जहां गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ व शामली के लिए रेफर कर दिया गया जबकि सामान्य रूप से घायलों का इलाज थानाभवन चिकित्सालय पर ही किया जा रहा है। घायलों को उपचार के लिए भेजने के बाद वहां उपस्थित ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस रोड पर प्राइवेट रूप से अवैध बसें चलाई जा रही हैं प्राइवेट बस चालक एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ एवं पहले सवारी बैठाने के चक्कर में बस को तेज गति से दौडाते हैं इस रोड पर बस पलटने की घटनाएं इससे पूर्व भी कई बार हो चुकी है जिसमें कई लोग काल का ग्रास बन चुके हैं।ग्रामीणों ने प्राइवेट बसें बंद करा कर इस मार्ग पर रोडवेज बसें चलाने की मांग प्रशासन से की है।
ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भी कई बार इस मार्ग पर प्राइवेट बस पलटने की घटनाएं हो चुकी है।इस प्रकार की घटना के बाद कुछ समय के लिए प्राइवेट बसों का संचालन बंद करा दिया जाता है मगर कुछ समय पश्चात अवैध बसों का संचालन फिर शुरू हो जाता है।
घटना की सूचना पर जिलाधिकारी शामली रविंद्र कुमार व अपर जिलाधिकारी शामली संतोष कुमार ने थानाभवन चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा घटना की विस्तृत जांच के आदेश आरटीओ शामली को दिए गए हैं साथ ही सीएमओ शामली को घायलों का समुचित उपचार करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
जिलाधिकारी संतोष कुमार का कहना है कि जनपद में कहीं पर भी अवैध टैक्सी स्टैंड व अवैध बसों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। बस के परमिट फिटनेस आदि की जांच के लिए आरटीओ शामली को निर्देशित कर दिया गया है, जांच के बाद दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दुर्घटना मे जैतून, मंगलदास,सलोनी,सुल्ताना,गुलनाज,साइना कर्मवीर,पूनम,अंगूरी, पहलसिंह,प्राची,तनु समरीन,आंचल,मोनू, हरफूल व सायरा आदि दर्जनों लोग घायल हुए हैं।