संत से रंगदारी मांग रहा था युवक, पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल रवाना किया
मुजफ्फरनगर में तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित एक मठ में घुसकर अभद्रता करने व रंगदारी माँगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
भोपा थाना क्षेत्र के शुकतीर्थ में स्थित गौड़ीय मठ के संचालक स्वामी भक्ति भूषण महाराज ने थाने पर तहरीर देकर बताया था कि बेलड़ा गाँव निवासी आशु तोमर जो कि वर्तमान शुकतीर्थ निवास कर रहा है। उसने आपसी विवाद के चलते एक झूठी तहरीर बेलड़ा के ही सतीश द्वारा थाने पर दी गयी थी जिसमे अनर्गल आरोप सन्त पर लगाये थे और साजिश के तहत आश्रम को बदनाम करने का प्रयास किया था। मौके पर लगे सी सी टी कैमरे के माध्यम से हुई पुलिस जाँच में सभी आरोप फर्जी पाए गये तो आरोपी के आशु व उसके पिता के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी। जिस पर नाराज आशु सन्त से रंजिश रखता है। सन्त ने बताया कि बीते बुधवार को आरोपी मठ में घुस आया औऱ गाली गलौज कर फैसला करने का दबाव बनाते हुए पचास हज़ार की रँगदारी की मांग की। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी । पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी आशु के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया है।