शादी का जबरन दबाव बना रहे मनचले युवक,जिंदा जला देने की धमकी से सहमा परिवार

मुजफ्फरनगर में भोपाथाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने गांव के ही तीन दबंगों पर घर मे घुसकर चाकू व तमंचे के बल पर उससे दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। आरोपियों ने ग्रामीणों के इकट्ठा हो जाने पर युवती को परिवार सहित जिंदा जलाने की धमकी भी दी है। युवती ने आरोपियों पर उससे जबरदस्ती विवाह करने की धमकी देने का भी आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही तीन युवक घर से घेर में जाते समय उसकी फोटो खींचते है और वीडियो बनाकर अश्लील हरकतें करते रहते है। पीड़िता ने बताया कि जब वह आरोपियों के परिवार वालों से उनकी शिकायत करती है। तो आरोपी उससे जबरन शादी करने और रोकने वाले को जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़िता के अनुसार शनिवार सुबह वह अपने घर पर अकेली थी और घर का काम निपटा रही थी। तभी तीनों दबंग उसके घर में घुस आए आरोपी अपने हाथ में तमंचा व चाकू लिए हुए थे। पीड़िता के अनुसार उन्होंने जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ लिया और बुरी नियत से उसे खींचकर ले जाने लगे। पीड़िता ने जब शोर मचाया तो शोर सुनकर उसका भाई और मोहल्ले के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए जिन्हें देखकर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौका मिलने पर परिवार सहित जिंदा जलाने की धमकी देकर भाग गए। पीड़िता ने बताया कि आरोपियो की दबंगता के चलते गांव के ही दो परिवार पहले भी गांव से पलायन कर चुके है। पीड़िता ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।