जिला कारागार में बंदी की मौत से मचा हड़कंप, TB की बीमारी से था परेशान

मुजफ्फरनगर की जिला कारागार में गैर इरादतन हत्या के प्रयास के मामले में निरुद्ध बंदी की मौत हो गई। बंदी को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। कारागार प्रशासन ने बंदी की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी है।
जिला कारागार के बंदी रक्षक अनुज कुमार शनिवार सुबह बंदी युसुफ पुत्र रशीद को उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। जिला कारागार के जेलर योगेश कुमार ने बताया कि मृतक बंदी 62 वर्षीय युसुफ खतौली का निवासी था। उसे 13 सितम्बर 2022 को गैर इरादतन हत्या के मामले में जेल भेजा गया था। जेलर ने बताया कि बंदी टीबी का मरीज था और उसका उपचार चल रहा था। टीबी के कारण उसके फेफड़े खराब हो गए थे। शनिवार सुबह हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक बंदी के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।