संपत्ति विवाद में रिश्तो का कत्ल: दिनदहाड़े बड़े भाई को गोलियों से भूना, सगे भाई और पिता पर हत्या का मुकदमा दर्ज
Anil sharma
UP: मेरठ में मवाना थाना क्षेत्र के गांव सठला में दिनदहाड़े जमीन बेचने के विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की दो गोलियां मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद हत्यारोपी भाई व उसका पिता मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस अफसर टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक की दो बहनों एवं पत्नी को हिरासत में ले लिया। थाने लाकर सभी से पूछताछ की। मृतक की पत्नी अलीना खान ने हत्या में शामिल ससुर एवं देवर को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस हत्यारोपियों को पकड़ने में जुटी है।
मवाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सठला में मुस्लिम खान अपनी पत्नी शहनाज, दो बेटे फिरोज व जैद और दो बेटियों के साथ रहता हैं। फिरोज खान ने करीब सात माह पहले गांव निवासी मिन्नी खान की बेटी अलीना खान से प्रेम विवाह कर लिया था। दो माह पहले मिन्नी खान की मृत्यु हो गई तो अलीना के नाम पिता की पैतृक जमीन में से कृषि की पांच बीघा जमीन नाम आ गई। ग्रामीणों के अनुसार फिरोज का छोटा भाई जैद व उसका पिता दबाव देकर अलीना के नाम वाली पांच बीघा जमीन बिकवाने चाहते थे। इसी जमीन को बिकवाने का विवाद परिवार में चल रहा था। इसका विरोध फिरोज खान एवं उसकी पत्नी अलीना खान करती थी। सोमवार करीब 11 बजे जमीन की नहीं बेचने पर फिरोज खान की छोटे भाई जैद खान में गाली गलौज के साथ मारपीट और कहासुनी हो गई। कहासुनी ज्यादा बढ़ने पर जैद खान ने घर में रखे तमंचे से फिरोज खान पर पांच राउंड गोलियां बरसा दी। इनमें से दो गोली फिरोज खान को लगी। गोली लगते ही फिरोज लहुलुहान होकर आंगन में गिर गया। गोली चलने की आवाज सुनकर रसोई में काम कर रही अलीना बाहर आई, तब तक फिरोज अचेत हो चुका था। गंभीरावस्था में अन्य परिजन मेरठ गंगानगर के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने फिरोज खान को मृत घोषित कर दिया।
सठला की ओर दौड़े पुलिस अफसर..
दिनदहाड़े सठला गांव में हत्या होने से सनसनी फ़ैल गई और सूचना मिलते ही एसपी देहात कमलेश बहादुर, सीओ आशीष शर्मा समेत इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने मौके पर मौजूद मृतक फिरोज खान की पत्नी अलीना खान एवं दोनों बहनों को हिरासत में लेकर थाने लाकर पूछताछ की। एसपी देहात कमलेश बहादुर के आदेश पर मृतक फिरोज खान की पत्नी अलीना खान ने ससुर मुस्लिम एवं देवर जैद खान के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि हत्या की कड़ी जमीन विवाद से जुड़ी है। हत्यारोपियो को दबोचने के लिए टीम गठित कर दी गई है, जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
जमीन बिकवाना चाहते थे ससुर व देवर ..
मृतक फिरोज खान की पत्नी अलीना खान ने पुलिस को बताया कि उसने करीब सात महीने पहले फिरोज खान से प्रेम प्रसंग के बाद कोर्ट मैरिज की थी। जब से उसके पिता की मौत के बाद उसके नाम पांच बीघा जमीन आई है, तभी से ससुर, देवर एवं दोनों बहनें ज़मीन बेचने को लेकर उनके साथ आए दिन विवाद एवं मारपीट करते चले आ रहे थे। सोमवार सुबह जमीन को बेचने को लेकर देवर जैद खान ने फिरोज खान के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। विवाद बढ़ने पर जैद खान ने घर में रखे तमंचे से फिरोज खान पर कई गोलियां चला दी। फिरोज को दो गोलियां लगी। जिससे उसकी मौत हो गई।