अपराध

पड़ोस के जिस घर में दिन भर बच्चो संग खेलती थी 5 साल की मासूम गुड़िया.. उसी घर के बाथरूम में रेप के बाद मर्डर

UP: अलीगढ़ में मासूम के परिवार ने ये कभी न सोचा होगा कि पड़ोसी के जिस घर में दिन भर उनकी बेटी खेलती अठखेलियां करती रहती है। उसी घर में उसे मौत के घाट उतार दिया जाएगा। वह भी ऐसी साजिश रचकर दिन भर दोनों ही परिवार बच्ची को तलाशते रहे और शव देर रात आरोपी के घर के बाथरूम से बरामद किया गया। जब सीसीटीवी के तथ्यों और मौका-ए-वारदात के हालात को देख तीनों भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू हुई तो देर रात बड़े भाई ने हत्या करना स्वीकार लिया। मगर वजह को लेकर पुलिस को सवालों पर गुमराह करता रहा। फिलहाल पुलिस बड़े भाई के अलावा दोनों छोटे भाइयों से अलग अलग पूछताछ कर रही है, ताकि सच सामने आ सके।
अलीगढ़ में तुर्कमान गेट चौराहे के मशहूर कारोबारी फौदी परिवार के दो मकान पथवारी वाली गली में हैं, जिनमें पीडि़त व आरोपी परिवार किराये पर रहते हैं। पीडि़त परिवार जिस मकान में रहता है, उसके दो दरवाजे हैं, एक रोड साइड खुलता है, जबकि दूसरा गली में पड़ोसी के मकान की ओर खुलता है। पीडि़त दंपती पर चार बच्चों में सबसे बड़ी बेटी, उससे छोटा बेटा, फिर मृत बच्ची के अलावा एक और बेटा है। रोजाना की तरह पिता काम पर चला गया था। मां भी किसी काम से बाजार जा रही थी। इसी बीच खुद आरोपी सुआलीन ने बच्ची को दुकान से गुटखा मंगाने के लिए बुलाया था। दस बजे के आसपास बच्ची उसके बुलावे पर चली गई। फिर नहीं लौटी। इस दौरान उसने अपने लिए कुछ चीज लाने के लिए दस रुपये लिए थे। बाद में पांच रुपये मां को छत से फेंककर वापस भी किए थे।

खुद की बहन को डांटकर भेज दिया नीचे, तलाश में जुटा रहा...
ये तो आरोपी से पूछताछ और पोस्टमार्टम से साफ होगा कि हत्या को किस वक्त अंजाम दिया गया। मगर खुद आरोपी ने बच्ची की मां से दोपहर बारह बजे से दो बजे के मध्य तक यह कई बार पूछा कि बच्ची कहीं दिखाई नहीं दे रही, कहां गई। इस पर मां ने हर बार यही जवाब दिया कि खेल रही होगी। कहां जाएगी। मगर दो बजे जब मां को चिंता हुई और तलाश शुरू की तो हर तरफ से यही जवाब मिला कि एक बजे के आसपास बच्ची को आरोपी के घर की ओर जाने वाली गली में जाते देखा है। इस बीच उसकी सहेली यानि आरोपी की छोटी बहन से पूछा तो उसने जवाब दिया कि सुबह के वक्त छत पर हम साथ थे। फिर भाई ने उसे बहाने से नीचे भेज दिया। इसके बाद से नहीं पता। उसे लगा कि वह अपने घर चली गई होगी। इसके बाद जब परिवार बच्ची को तलाशने में लगा तो खुद सुआलीन व उसके तीनों भाई भी परिवार के साथ बच्ची को तलाश रहे थे।

पुलिस की तेजी ने किया काम, तो शायद न मिलता सुराग…

इस घटना की खबर खुद बच्ची के मां-बाप ने शाम छह बजे कोतवाली पहुंचकर दी। उसी दौरान पुलिस ने गुमशुदगी तहरीर लेकर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया। अतिसंवेदनशील इलाका होने के चलते कोतवाली क्षेत्र लगे सीसीटीवी की मदद से बच्ची की तलाश शुरू कर दी। जब सीसीटीवी ने दोपहर एक बजे बच्ची को उसी गली में जाने की गवाही दी और एक पड़ोसी ने इसकी तस्दीक की तो बच्ची के परिवार से पड़ोसी परिवार के विषय में जानकारी जुटाई। सुआलीन की दिन भर की गतिविधियों पर मां ने जानकारी दी।
इसके बाद सुआलीन सहित तीनों भाइयों रिजवान व अतीक को हिरासत में लिया। उनके घर की तलाशी में बच्ची मिल गई। इसके बाद पुलिस ने हत्या, पॉक्सो व दुष्कर्म की धारा बढ़ाकर मुकदमा तरमीम कर लिया। देर रात आरोपी ने हत्या करना स्वीकारते हुए बताया कि उसकी साजिश रात में शव ठिकाने लगाने की थी। इसी मंशा से शव बोरे में बंद किया और मुंह व गला दबाकर उसे मारा था। पहले तो वह बता रहा था कि गुटखा मंगाने के लिए दिए पूरे बीस रुपये खर्च करने की बात पर गुस्सा आने पर मारा है। मगर यह बात पुलिस को समझ नहीं आ रही। मगर इतना जरूर है कि अगर शव रात में ठिकाने लगा देता तो शायद राज न खुलता। अगर पुलिस थोड़ी देर कर देती और इस तरफ ध्यान न जाता तो शायद रहस्य बना रह जाता।

एक ही समुदाय से होने पर पुलिस को मिली राहत..

शहर के अतिसंवेदनशील, घने व मिश्रित आबादी वाले इलाके में इस वारदात पर सबसे अधिक तनाव पुलिस के चेहरे पर दिखा। खबर पर कुछ ही देर में वहां सपा, बसपा व भाजपा नेता पहुंच गए। भीड़ जमा हो गई। मगर चंद घंटों में यह उजागर हुआ कि दोनों पक्ष एक ही समुदाय से हैं तो पुलिस ने राहत महसूस की। बाद में घटना का खुलासा लगभग होता देख पुलिस ने मौके से व जिला अस्पताल में जमा भीड़ को भी हटा दिया। इस दौरान बसपा नेता व मेयर प्रत्याशी रहे सलमान शाहिद, सपा महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी, युवा सभा के महानगर अध्यक्ष आमिर आबिद, पार्षद मोहम्मद सूफियान, इरफान खान, अब्दुल, भाजपा नेता विनय वाष्र्णेय, नईम, नदीम आदि पहुंच गए।

तहरीर में तीनों भाई नामजद, दुष्कर्म का अंदेशा..

इस घटना के संबंध में पिता की ओर से दूसरी तहरीर दी गई है। जिसमें पड़ोसी के तीनों बेटों को नामजद किया है। कहा है कि बेटी सुबह से गायब थी। देर शाम शक होने पर उन तीनों के घर में देखा तो उसकी लाश मिली। अंदेशा जताते हुए कहा है कि दुष्कर्म के बाद उसकी बेटी की हत्या की गई है। इस तहरीर के आधार पर गुमशुदगी के मुकदमे को तरमीम किया जा रहा है।

‘बच्ची के गायब होने की सूचना के चंद घंटे में पुलिस ने घटना को अनावरण किया है। शव बरामद कर उसकी हत्या के आरोपी पड़ोसी सुआलीन को हिरासत में लिया है। उसके दो भाई भी हिरासत में हैं। दोनों पक्ष एक ही धर्म से हैं।’

कलानिधि नैथानी, एसएसपी

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button