पत्नि की आशिकी मे रोड़ा बना था पति, पत्नि ने प्रेमी से मरवा दिया.. खुद ही गुमशुदगी दर्ज कराई… अब दोनों अरेस्ट

UP : कानपुर से एक रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना प्रकाश में आई है। कानपुर में अवैध संबंधों का विरोध करने पर पत्नी सुमन ने प्रेमी के साथ मिलकर पति संजय की हत्या का षड़यंत्र रच डाला। प्रेमी राम उर्फ़ राजेश ने पति से मेल-जोल बढ़ा कर उसे शराब पिलाई और नशे में होने के बाद उसके गले में चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद प्रेमी ने मृतक का शव गुजैनी नहर में फेंक कर उसके कपड़े जमीन में गाड़ दिए। घटना को अंजाम देने के बाद महिला पुलिस को गुमराह करने के लिए रावतपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने सीडीआर के आधार पर हत्यारोपी पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया।
फरुर्खाबाद के नगला बहादुर गांव निवासी तुलाराम ने बताया कि उसके बेटे संजय उर्फ अग्रेतरपाल की शादी वर्ष 2004 में छिबरामऊ के बहादुरपुर गांव निवासी सुमन से हुई थी। संजय व सुमन के दो बच्चे बेटी तनु (13)व बेटा देवेश (16) है। संजय चार वर्ष पूर्व पत्नी सुमन व बेटी तनु को लेकर शहर आया था। जहां रावतपुर में किराए का मकान लेकर वह रहता था। रावतपुर निवासी संजय गुड़गांव में प्राइवेट नौकरी करता था। जबकि सुमन दादा नगर स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करती थी। इस दौरान सुमन की मुलाकात गुजैनी मायापुरम निवासी राम उर्फ राजेश से हुई। इस दौरान दोनों के बीच में प्रेम संबंध हो गए। दो माह पूर्व संजय गुड़गांव से नौकरी छोड़कर शहर आ गया।
मुलाकात मे रोड़ा अटका तो रचा षड्यंत्र...
संजय के लौटने के बाद दोनो का मिलना-जुलना मुश्किल हो गया। इसके बाद सुमन व राजेश ने मिलकर संजय की हत्या की साजिश रच डाली। बीते 26 सितंबर 2023 को राजेश संजय को शराब पिलाने के बहाने अपने घर ले गया था। संजय के नशे में होने के बाद उसके गले में चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। देर रात घर से चंद कदम की दूरी पर स्थित गुजैनी नहर में उसका शव बोरी में भर कर फेंक दिया। उसके कपड़े कमरे की फर्श खोद कर गाड़ दिए। गुजैनी पुलिस ने छापेमारी कर घर की जांच की मृतक के कपड़े फर्श में गड़े मिले। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई, तो फर्श पर खून के धब्बे मिले। पुलिस ने सुमन व राजेश को गिरफ्तार किया। पुलिस को गुमराह करने के लिए गुमशुदगी दर्ज कराई। घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने के लिए सुमन ने रावतपुर थाने में 30 सितंबर को पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस ने प्रेमी राम उर्फ़ राजेश और प्रेमिका सुमन को अरेस्ट किया है।