Play स्टोर से app डाउनलोड कराकर ग्राहकों को घर बैठे दे रहे थे ‘लाइव सेक्स’ एन्जॉय करने की सुविधा
सिर्फ़ 1000 ₹ मासिक की मेंबरशिप पर हर रोज़ लाइव सेक्स दिखाते थे… पुलिस ने दबिश देकर 2 लड़कियों सहित 3 लोगो को किया अरेस्ट
#LiveSex on #mobileApp
मोबाइल ऐप पर लाइव पोर्न शो चलाने वाला गिरोह बेनकाब….
मुंबई में अंधेरी के एक आवासीय फ्लैट में वर्सोवा पुलिस ने ‘लाइव सेक्स’ प्रसारित करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।सोशल मीडिया पर इस ऐप के जरिए सदस्यों से ऑनलाइन सेक्स दिखाने के लिए एक हजार मासिक से लेकर अलग-अलग रकम वसूली जाती थी। वर्सोवा पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दो युवतियों समेत तनीषा राजेश कनौजिया, रुद्र नारायण राउत और तमन्ना आरिफ खान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
1000 रुपये में लाइव सेक्स दिखा रहे थे..
जांच में पता चला कि ये गिरोह लाइव सेक्स देखने के लिए सदस्यता शुल्क के रूप में 1000 रुपये की राशि वसूल रहे थे।
इसी फ्लेट से हर दिन होता था लाइव प्रसारण...
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणेश पवार ने बताया कि पुलिस ने अंधेरी के एक फ्लैट में यह कार्रवाई की है।
वर्सोवा पुलिस को जानकारी मिली कि अगर आप एक हजार रुपये देकर ऐप के सदस्य बनते हैं तो आपको ‘लाइव सेक्स’ देखने का मौका मिलता है। इस सूचना को गंभीरता से लिया और पुलिस को जांच के आदेश दिए.इसके बाद पुलिस ने ‘गूगल प्ले स्टोर’ से संबंधित ऐप डाउनलोड किया. ऐप खोलने पर पुलिस को कुछ अश्लील वीडियो मिले। इसी आधार पर कार्यवाही हुई तो भंडाफोड़ हो गया।
#मुंबई #mumbai #Livesex