फरमानी नाज़ के भाई की हत्या का मामला.. फरार हत्यारोपी पकड़ा
पुलिस ने खुर्शीद हत्याकांड का फरार आरोपी दबोचा, 2 माह पूर्व यूट्यूब सिंगर फर मानी नाज के चचेरे भाई अवैध संबंध में की गयी थी हत्या
मुज़फ्फरनगर के खतौली इलाके में 2 माह पूर्व हुए चर्चित खुर्शीद हत्याकांड का रतनपुरी पुलिस ने खुलासा कर दिया था। खुर्शीद की हत्या करने में उसके ही चचेरे भाई शामिल थे। खुर्शीद की हत्या अवैध संबंध के आरोप में की गयी थी, पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए मशहूर यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज के भाई पिता समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का राजफाश कर दिया थ। वही हत्याकांड का एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी थी। बुधवार को उक्त हत्यारोपी को पुलिस ने सटेढ़ी गंगनहर पुल से दबोच लिया। पुलिस ने हत्यारोपी से कड़ी पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो 5 अगस्त को रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर माफी में बाइक सवार बदमाशों ने रात्रि में युवक खुर्शीद की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी। मृतक युवक यू-ट्यूब गायिका फरमानी नाज का चचेरा भाई था। हत्याकांड को लेकर गांव में अफरातफरी मच गई थी। गांव मोहम्मदपुर माफी निवासी वली मोहम्मद हसन का 18 वर्षीय पुत्र खुर्शीद गांव में रहकर गंगनहर से रेत निकालने के साथ मजदूरी का कार्य करता था। देर शाम को वो मस्जिद से नमाज पढ़ने के बाद घर से खाना खाकर गांव के भीतर से गुजर रहे सलावा मार्ग पर घूमने चला गया था। इस दौरान रतनपुरी की तरफ से आए एक बाइक पर सवार तीन नकाब पोश युवकों ने उसे रोक लिया। और उस पर चाकूओं से हमला कर दिया बदमाशों ने खुर्शीद के एक चाकू गले पर और लगभग छह से अधिक प्रहार कमर व पीठ पर किये थे और युवक को अधमरा कर मौके से फरार हो गये थे। इसके बाद लहूलुहान खुर्शीद ने अपने मोबाइल फोन से वारदात की सूचना अपने छोटे भाई काला को दी थी। आनन-फानन में परिजन व ग्रामीण दौड़कर वारदात स्थल पर पहुंचे और खून से लतपथ पड़े खुर्शीद को उठाकर अस्पताल ले गए। जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। वही हत्याकांड को लेकर रतनपुरी पुलिस में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने परिजनों से हत्याकांड संबंधित जानकारी की थी। ग्रामीण हत्यारोपितों को पकड़ने की जिद पर अड़ गए थे। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों को तलाश शुरू कर दी थी। वही पुलिस ने खुर्शीद हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपियों आरिफ, फरमान, फरियाद, जाकिर से कड़ी पूछताछ करने के बाद उनका चालान कर दिया था। जबकि एक आरोपी शाकिर फरार चल रहा था। रतनपुरी एसओ अक्षय शर्मा ने बताया की बुधवार को पुलिस ने चैकिंग के दौरान सटेढ़ी गंगनहर पुल से फरार हत्यारोपी शाकिर पुत्र साबिर निवासी जानी खुर्द जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शाकिर से कड़ी पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है।