कार के ऊपर पलटा गन्ने से भरा ओवर लोड ट्रक… मच गया कोहराम, 3 जिंदगिया बाल बाल बची

शब्बीर अहमद
बुलन्दशहर। जाको राखे साईंया मार सके ना कोय, वाली कहावत उस वक्त चरितार्थ साबित हुई जब एक मारूति वैगनआर कार पर गन्ने से भरा ट्रक पलट गया। कार बुरी तरह से ट्रक के नीचे दब गयी। कार में बैठे लोगों में चीख पुकार मच गयी। लोगों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण भी घटनास्थल की ओर भागे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी व ग्रामीणों की मदद से कार सवार तीन लोगों को निकाला। कार इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कि किसी को भी उसमें बैठे लोगों के बचने की कोई उम्मीद नही थी। जैसे तैसे काफी मशक्कत के बाद कार में बैठे तीन लोगों को सकुशल बाहर निकाला जा सका।
बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के गांव भड़काऊ निवासी पिन्टू पुत्र बालमुकन्द (28 वर्ष) अपने दो साथियों के साथ अपनी मारूति वैगनआर कार नं0-DL3CCA4233 में किसी कार्य के चलते गांव से बाहर जा रहा था। नहर मार्ग पर सामने से आता गन्ने से भरा ट्रक कार पर पलट गया। जिसमें बैठे तीनों लोग उसी में फंस गये। हादसे से बाद मौके पर चारों तरफ चीख पुकार मच गई। ट्रक की चपेट में कार के अतिरिक्त अन्य वाहन भी आ गये, लेकिन कोई जनहानि नही हुई। घटना की सूचना मिलते ही सीओ स्याना भास्कर मिश्रा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे। जहां जेसीबी, क्रेन व ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे में कार में बैठे तीनों लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया। स्मरण रहे कि गत एक दिन पूर्व ही डिबाई क्षेत्र में अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत तथा 6 अन्य घायल हुए थे।