25 को बुलन्दशहर आएंगे मोदी.. PM की रैली की समीक्षा को पहुंचे योगी
शब्बीर अहमद
बुलन्दशहर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलन्दशहर में 25 जनवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहंुचे। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की जनपद बुलन्दशहर में विशाल जनसभा चुनावी आगाज होगा। प्रधानमंत्री की रैली में मेरठ, सहारनपुर मण्डल के कार्यकर्ता शामिल होंगे। रैली बुलन्दशहर के चोला रोड पर नवादा गांव स्थित शूटिंग रेंज में होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री हजारों करोड़ रूपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
स्मरण रहे कि 25 जनवरी को जनपद बुलन्दशहर के गांव नवादा स्थित शूटिंग रेंज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। आज बुलन्दशहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं प्रधानमंत्री की रैली की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होने सभा स्थल पर मंच एवं अन्य तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 जनवरी को खुर्जा में बने डेडिकेट फ्रेट काॅरिडोर, कल्याण सिंह मेडिकल कालेज बुलन्दशहर, अलीगढ़-कन्नौज 4 लाइन हाईवे सहित मेरठ कमिश्नरी की हजारों करोड़ रूपये की अपने परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया, केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, प्रदेश मंत्र डा. चन्द्रमोहन, बुलन्दशहर के प्रभारी मंत्री अरूण सक्सेना, गौतबुद्धनगर सांसद डा. महेश शर्मा, सांसद डा. भोला सिंह, विधायक लक्ष्मीराज भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे।