मुस्लिम लड़के से भांजी की मुहब्बत मामा को रास न आई.. बिटोड़े मे जलाकर दी भयावह मौत

ऑनर किलिंग निकला लड़की का मर्डर केस…
“दूसरे धर्म के लड़के से ब्याह करना चाहती थी भांजी, समाज मे नाम खराब हो जाता.. खानदान की इज़्ज़त मिट्टी मे मिला रही थी, मैंने मार दी…”
कातिल मामा का कबूलनामा
UP: मेरठ मे थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव छिलोरा मे मऊखास निवासी टीशा की हत्या के मामले मे सोनू पुत्र राजकुमार के खिलाफ मृतका की मां सरिता ने नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस गिरफ्त में भी आरोपी मामा के चेहरे पर भांजी की हत्या का कोई पछतावा नहीं था। दरअसल टीशा एक मुस्लिम लड़के से प्रेम करती थी… उससे शादी करना चाहती थी.. अगर ऐसा होता तो खानदान की इज़्ज़त खराब हो जाती।
भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव के छीलोरा औरंगाबाद मार्ग पर एक युवती का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह के समय खेतों पर जा रहे किसानों ने सूचना पुलिस को दी। शव की पहचान मुंडाली की रहने वाली टीशा(21) पुत्री प्रमोद कुमार के रूप में हुई थी। पुलिस जांच पड़ताल में खुलासा हुआ कि टीशा की हत्या उसके ही मामा ने की थी और घर से 500 मीटर तक शव को कंधे पर लेकर गया। इसके बाद शव बिटौड़े में रखकर जला दिया। पूछताछ में आरोपी मामा ने बताया कि हत्या से पहले उसने खूब शराब पी और फिर गला दबाकर टीशा को मौत के घाट उतार दिया।
उपले लगाकर फूंक दी लड़की की लाश.. ऑनर किलिंग की आशंका..
UP : मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव के छीलोरा औरंगाबाद मार्ग पर लगभग 19 साल की एक युवती का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह के समय खेतों पर जा रहे किसानों ने सूचना @meerutpolice पुलिस को दी। सूचना पर थाना पुलिस… pic.twitter.com/Tdm6fwx7W7
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) February 5, 2024
पुलिस के अनुसार सात दिन पहले टीशा एक युवक के साथ कहीं चली गई थी, शाम को देर से घर आई थी। इसे लेकर उसकी मां नाराज हो गई थी। उसने ये बात अपने भाई सोनू को भी बताई। रविवार को मामा सोनू और मामी पूनम मुंडाली मऊखास गए। जहां से टीशा उनके साथ ही आ गई। रविवार को हत्या की खबर सुनते ही टीशा के माता-पिता के पांव तले जमीन खिसक गई। टीशा चार भाई- बहनों में सबसे बड़ी थी। मां ने भाई सोनू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जिसके बाद मंगलवार को आरोपी मामा को जेल भेज दिया गया।
आरोपी मामा को हत्या का कोई पछतावा नहीं..
एसपी देहात कमलेश बहादुर के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि टीशा की दूसरे संप्रदाय के युवक से दोस्ती थी। आरोपी सोनू के अनुसार टीशा से कई बार बातचीत की, समझाया कि दूसरे समुदाय के युवक को छोड़ दे लेकिन उसने साफ कह दिया कि वह उसे नहीं छोड़ सकती।इससे मामा सोनू आक्रोश में आ गया और अपनी पत्नी को कमरे में बंद कर दिया। शराब पीने के बाद टीशा की गला दबाकर हत्या कर दी और शव पेट्रोल डालकर जला दिया। आरोपी मामा ने कहा कि कई बार समझाया लेकिन नहीं मानी, परिवार की बदनामी होती इससे पहले ही मार दिया।
#Meerut