अपराध

ढाई साल के बेटे ने दी गवाही.. मम्मी को पापा ने मार दिया, आरोपी अरेस्ट

शादीशुदा जिंदगी में नए दोस्तों की एंट्री..

जिस शख्स के लिए घर – परिवार से बागी होकर.. घर से फरार होकर प्रेम विवाह रचाया उसी ने गला काटकर मार डाला.. मायके वालो ने लाश लेने से किया इंकार

UP : मथुरा के थाना बलदेव इलाके के गांव नंगला बुजुर्ग में 40 साल के गौरव चौधरी ने अपनी 25 साल की पत्नि पूजा शर्मा की गला काटकर हत्या कर दी। युवक अपनी पत्नि पर शक करता था.. उसी का अंजाम यह निकला की कहासुनी के बाद उसने अपनी जीवन संगिनी का मर्डर कर डाला..ढाई साल के बेटे ने पड़ोसियो को बताया ” पापा ने मम्मी को मार दिया”… मथुरा पुलिस ने क़ातिल पति को अरेस्ट कर लिया है। वही पुलिस ने पूजा के परिवार को कॉल करके बुलाना चाहा तो परिवार ने लाश लेने से इंकार कर दिया.. कहा ” जिस दिन घर से भागी थी.. उसी दिन मर गई थी”.. अब लाश का क्या करना।

2 नए दोस्तों की एंट्री बनी क़त्ल की वजह..

बल्लभगढ़ में आयोजित देवी जागरण कार्यक्रम के दौरान गायक कलाकार ब्रह्मानंद व बलवीर बृजवासी से पूजा की दोस्ती हो गई। इन दोनों ने ही पूजा को सात महीने पहले बलदेव के गांव नगला बुर्ज में किराया का कमरा दिलवाने में मदद की थी। गौरव टैक्सी चलाता है। इसके कारण वह कई दिन तक घर से बाहर रहता था। गांव वालों ने गौरव को बताया उसके जाने पर पीछे से दो लोग घर आते हैं। गौरव को पूजा के नए दोस्त की जानकारी होने पर घर में कलह शुरू हो गई। आए दिन झगड़ा होने लगा। इसी का अंजाम यह निकला की पूजा की जान चली गई।

#Mathura

Related Articles

Back to top button