सोनीपत में दरोगा को गोली मारकर भाग रहे 3 इनामी बदमाशों को पुलिस ने ढेर किया
हरियाणा में दिल्ली पुलिस-STF और बदमाशों के बीच हुआ मुकाबला.. दरोगा को गोली मारकर भाग रहे 3 बदमाशों को पुलिस ने ढेर कर दिया
हरियाणा के सोनीपत में बदमाशों ने एक दरोगा को गोली मार दी। इसके बाद दावा है क़ी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गोलियां चली। जिसमे 3 बदमाश आशीष उर्फ लालू, सन्नी खरड़ और विक्की रिढाना मारे गए। घायल दरोगा एडमिट है। तीनो लाशें PM को भेजी गई है।
वांटेड बदमाश निकले तीनो… 5 विदेशी ब्रांड पिस्टल और कारतूस बरामद
पुलिस का दावा है क़ी भाऊ गैंग के इन तीनों शूटरो ने 24 जून को हिसार में महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग करके 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। 18 जून को दिल्ली के बर्गर किंग में अमन नाम के युवक का एक मर्डर भी किया था। अब सोनीपत में भी बड़ा क्राइम करने निकले थे। मगर पुलिस से आमना सामना हो गया।
2-2 लाख का इनाम था घोषित….
आशीष पर 20 से अधिक, सन्नी पर 15 व विक्की रिंढाणा पर करीब सात मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस की शुरुआती जांच में पता लगा कि तीनों पर दो-दो लाख का इनाम था।उन पर हरियाणा के साथ ही दिल्ली में मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें उन पर इनाम भी बताया जा रहा है। दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग आउटलेट पर अमन नाम के युवक की 18 जून को 40 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें कुख्यात गैंगस्टर हिमांशू भाऊ गैंग का नाम आया था. इस मामले में हिमांशु भाऊ की करीबी सहयोगी महिला भी शामिल थी।
छिनौली के पास हुए एनकाउंटर में मारा गया आशीष उर्फ लालू व विक्की रिंढाणा उस हत्याकांड में संलिप्त बताए गए हैं. वहीं बताया जा रहा है कि खानपुर के डॉक्टर से पिछले दिनों मांगी गई रंगदारी में भी आरोपी थे. डॉक्टर ने 50 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था. आरोपी उनकी हत्या की फिराक में थे,
#SonipatPolice #Sonipat #Haryana