सडक हादसे में घायल बुजुर्ग के लिए फरिश्ता बने सलमान, गंभीर हालत में किया गया रैफर

मुज़फ्फरनगर। पुरकाज़ी के नज़दीक रुड़की रोड पर फलोदा बाईपास पर सडक हादसे में बुरी तरह जख़्मी मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ अख्तर को समाजसेवी सलमान सईद ने गंभीर हालत में अपनी गाडी से लाकर जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहाँ से उन्हे गंभीर हालत में मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।
रतनपुरी क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी हाफ़िज़ अख्तर अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर कलियर से वापस अपने गांव लौट रहे थे। फलोदा कट के पास आते ही विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारकर ट्रक चालक तो फरार हो गया। घायल सडक पर पड़े तड़प रहे थे। तभी उसी समय पुरकाज़ी से लौटते हुए समाजसेवी व सियासी रहनुमा सलमान सईद ने तुरंत ही घायलों को अपनी गाडी से अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहाँ से इमाम अख्तर को रेफर किया गया। बाइक चालक की हालत में सुधार बताया गया है।
पुरकाज़ी से लौटते समय तड़पते दिखे घायल..
पूर्व गृह राज्यमंत्री एवं सांसद सईदुज्जमा के पुत्र सलमान सईद एड. ने पुरकाज़ी में अपने वेंकट हाल में मीरापुर विधानसभा से जुड़े अपने समर्थको को आम की दावत पर आमंत्रित किया था। इस आयोजन के बाद लौटते समय उन्होंने हादसा देखा तो रक्त रंजित मरीजों की मदद की।