STF ने एक लाख के इनामी को एनकाउंटर में मार गिराया.. 40 मुक़दमे दर्ज निकले

मथुरा में STF ने एक लाख के इनामी को एनकाउंटर में मार गिराया.. 40 मुक़दमे दर्ज निकले.. देश के कई नामी गैग्स के लिए कॉन्ट्रेक्ट किलिंग का काम करता था पंकज यादव
…
UP के मथुरा में STF ने मऊ में 15 साल पहले हुए पुलिस कर्मी सतीश व मऊ के मन्ना सिंह हत्याकांड में गवाह रामसिंह के हत्यारोपी व UP पुलिस की तरफ से 1 लाख के इनामी बदमाश पंकज यादव को मुठभेड़ में मार गिराया। दावा है की पंकज यादव बिहार के शहाबुद्दीन, मुन्ना बजरंगी और मुख़्तार अंसारी सहित कई गैंग के लिए कॉन्ट्रेक्ट पर किलिंग करता था। इस पर करीब 40 मुकदमे दर्ज थे। एनकाउंटर सुबह 4 बजे उस समय हुआ जब पंकज यादव बाइक पर मथुरा हाईवें से गुजर रहा था। रास्ते में STF के साथ मुठभेड़ हो गई। उसका एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया। उसकी तलाश में पुलिस ने जंगल में काम्बिग की। मगर उसका सुराग नहीं लग पाया।
@Uppolice