संपत्ति के लिए सगे भाई ने ही काट डाली भाई की साँसों की डोर…
(अहमद हुसैन)
UP के मेरठ जनपद में सरधना थाना क्षेत्र के नानू गांव में संपत्ति के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब मृतक रात के समय गहरी नींद में सोया हुआ था। ताबड़तोड़ वार करके उसे बिस्तर पर ही मार डाला। चीख पुकार सुनकर परिजन उधर दौड़े और घायल को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सक ने उसे मृतक घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा और मामले की पड़ताल में जुट गयी है। हत्यारोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है।
जानकारी के अनुसार सरधना थाना क्षेत्र के नानू गांव निवासी 30 वर्षीय आदिल पुत्र रसीद की अपने भाई गुफरान 28 वर्ष से शाम कुछ कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद आरोपी ने रात्रि लगभग 12 बजे सोते समय अपने भाई आदिल के सिर पर बुगदे से ताबड़तोड़ पहर कर दिए, आदिल को बेरहमी से मौत के घात उतार दिया। घायल आदिल को उसके परिजन सुभारती हॉस्पिटल ले गए जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
बताया गया कि नानू गांव निवासी आदिल पुत्र रसीद को उसकी मौसी हसीना पत्नी राहत निवासी भूमिया का पुल मेरठ ने गोद लिया था। करीब दो वर्ष पूर्व मौसी की मौत के बाद वह अपनी ससुराल मुजफ्फरनगर के सूजडू गांव में रहने लगा। बताया गया कि शुक्रवार को वह गांव में परिजनों से मिलने आया था। उसका अपने ही छोटे भाई गुलफाम से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। संपत्ति के विवाद के चलते ही आरोपित छोटे भाई ने देर रात करीब बारह बजे गहरी नींद में सोए आदिल पर लोहे के बुग्दे से हमला कर दिया। सर में धारदार हथियार से कई बार होने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना लगने पर ससुराल पक्ष के लोग नानू गांव पहुंचे और थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। थाना पुलिस सीधे अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। और मामले की जाँच में जुट गयी है। बताया गया कि मृतक की शादी 3 साल पहले हुई थी और उसके एक बेटा है घटना की जानकारी मिलने पर उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।