बेटा अय्याशी करता.. बहू किसी और संग? माँ -मामा ने मिलकर दोनों क़ी हत्या करा दी, अब पकडे गए
राजस्थान में आगरा के कपल क़ी मर्डर मिस्ट्री का खुलासा हो गया है। क़ातिल कोई और नही? बल्कि युवक को जन्म देने वाली माँ और मामा निकले! सीसी कैमरे से डबल मर्डर का राज खुल गया।
राजस्थान के करौली में आगरा के विकास और दीक्षा के गोली लगे शव गाडी में ही मिले थे। आगरा के अछनेरा गांव में रहने वाले विकास सिसोदिया अपनी पत्नी दीक्षा के साथ कैला देवी मंदिर के दर्शन करने निकले थे। विकास के मामा का कर्मचारी चमन खान कार ड्राइव कर रहा था। दर्शन से लौटते समय रास्ते में कपल को गोली मार दी गई। बुधवार की सुबह दोनों का शव कार से बरामद किया गया। शुरुआती जांच में जब इस हत्याकांड की परतें खुलीं, तो हर कोई हैरान रह गया।
जांच हुई तो पता चला क़ी हत्या क़ी साजिश विकास क़ी माँ ललिता, उसके भाई रामबरन व नौकर चमन ने रची थी। तीनो को अरेस्ट किया गया तो चौकाने वाली बात सामने आई।
माँ बोली : बेटा अय्याशी करता.. बहू किसी और संग सम्बन्ध में रहती?
हत्या क़ी वज़ह सामने आई। ललिता ने बताया क़ी उनका पुत्र विकास किसी अन्य महिला के साथ संबंध में था। इससे उनके परिवार क़ी बदनामी हो रही थी। बहू भी कही और लगी थी। परिवार क़ी इज़्ज़त बचाने के लिए तीनो ने मिलकर दंपत्ति क़ी हत्या करा दी। घटना के बाद पुलिस ने मंदिर का सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसमें विकास और दीक्षा के साथ चमन खान भी नजर आ रहा था। पुलिस ने चमन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और उसने सारा सच कबूल कर लिया। चमन खान ने पुलिस को बताया कि विकास और दीक्षा को मरवाने में उसकी मां ललिता और मामा रामबरण का हाथ है।
क्या कहना है SP का..
करौल के एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय का कहना है कि ललिता को बहू और बेटे पर शक था कि उनका किसी दूसरे से प्रेम प्रसंग चल रहा है। ऐसे में ललिता को लगा कि अगर यह बात सामने आई तो समाज में परिवार की बहुत बेज्जती होगी। ऐसे में ललिता ने भाई रामबरण से मदद मांगी। दोनों पिछले 2 महीने के बेटे-बहू को मारने की प्लानिंग कर रहे थे। इसके लिए रामबरण ने 1 महीने पहले की कार और पिस्टल खरीदी थी।
2 महीने से चल रही थी मर्डर की प्लानिंग..
पुलिस के अनुसार मंगलवार को रामबरण ने अपने विश्वासपात्र कर्मचारी चमन खान को कार लेकर विकास के पास भेजा और उन्हें मंदिर दर्शन करने के लिए चलने को कहा। विकास और दीक्षा फौरन राजी हो गए। मंदिर से लौटते समय चमन ने सूनसान सड़क देखकर गाड़ी रोकी और रामबरण भी वहां पहुंच गया। रामबरण ने दोनों को गोली मार दी। उन्होंने कार को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम साबित हो गई।
#Rajasthan #UttarPradesh