मिल्कीपुर मे अखिलेश को अति उत्साह ले डूबा, केजरीवाल जनता के बीच जाए: सुमित खेड़ा

मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय नौजवान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित खेड़ा ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सपा की शर्मनाक पराजय पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा की मिल्कीपुर सीट को अखिलेश यादव का अति उत्साह व बड़बोलापन ले डूबा। जो माहौल लोकसभा चुनाव के दौरान बना था अब वह नहीं रहा। उन्होंने कहा की मिल्कीपुर को सत्ता पक्ष की जीत नहीं कहा जा सकता। वहां की जनता सत्ता व सपा दोनों से ही परेशान आ चुकी थी। जनता के पास कोई विकल्प नहीं था, ऐसे मे बीजेपी प्रत्याशी की भारी जीत हुई। उन्होंने कहा की दिल्ली मे आम आदमी पार्टी को आत्म मंथन की जरुरत हैं। सिर्फ़ फ्री बिजली व पानी ही जनता की जरुरत नहीं होती। रोजगार व जीवन की मूल भूत सुविधाएं भी मुहय्या होनी चाहिए। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल को सलाह दी की वे चाटुकारों से बाहर निकले और जनता के बीच जाए। जुबानी दावो और वायदो से जनता का पेट भरने वाला नहीं हैं।