अपना मुज़फ्फरनगर

गठरी भरकर डिग्रियो के साथ विश्व का सबसे अधिक शिक्षित होने का दावा… 81 भाषाओ में ली डिग्रियां, 12 बार पास की UGC नेट परीक्षा

मुजफ्फरनगर के व्यक्ति ने सबसे अधिक शिक्षित होने का किया दावा
-अगर कोई शिक्षा का महारथी हैं तो मुझसे मिलेः लक्ष्मण सिंह
–मीडिया को बताया फिसड्डी.. विश्व का सबसे शिक्षित व्यक्ति बनने का सफर
मुजफ्फरनगर।
एक व्यक्ति ने शिक्षा के क्षेत्र में एक गठरी डिग्रियां लेकर विश्व का सबसे शिक्षित व्यक्ति होने का दावा किया हैं। उनका कहना हैं कि भारत की सबसे प्रतिष्ठित अकादमिक परीक्षा यूजीसी नेट परीक्षा को बारह बार अलग अलग विषयों में पास किया हैं। इसके अलावा जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा को तैंतीस बार अलग अलग विषयों में पास करने का दावा किया है।

शहर के मौहल्ला खादरवाला निवासी लक्ष्मण सिंह ने मीडिया सेंटर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए फिसड्डी छात्र से विश्व के सबसे शिक्षित होने का सफर कैसे तय किया और दावा किया हैं कि कोई भी शिक्षा के क्षेत्र का महारथी उसके सामने नही टिक पायेगा। उन्होने मीडिया के सामने पुरे विश्व को चैलेंज किया हैं कि यदि को अपने आप को शिक्षा के क्षेत्र का महारथी मानता हैं तो एक बार मुकाबला कर मन में उत्पन्न गलत फहमी दूर कर सकते हैं। अब इसको लक्ष्मण सिंह का घमंड कहे या फिर वह सच में शिक्षा के क्षेत्र के अर्जुन बन गये हैं, यह तो तभी पता चल पायेगा जब कोई शिक्षा के क्षेत्र का महारथी इस चैलेंज को कबूल कर मुकाबला करेगा। लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शिक्षा के शुरूआती दौर में वह सबसे फिसड्डी छात्र हुआ करते थे। उन्होने बताया कि सबसे पहले वह कक्षा चार में फेल हो गये थे। उसके बाद 9वीं कक्षा में दो बार फेल हुए और बैचलर में पांच बार फेल हुए हैं। उन्होने बताया कि छटी बार में वह बडी मशक्कतों से मात्र 39 प्रतिशत अंको के साथ पास हुए। उन्होने दावा किया हैं कि उन्होने एक नही दो नही पूरे 81 विषय अलग अलग भाषा में पढे है। 2012 में यूजीसी नेट परीक्षा को अलग अलग विषयों में 12 बार पास कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा किया हैं। इसके अलावा मोटरसाइकल रेस, पॉवरलिफ्टिंग जैसे खेलो में भी उनके द्वारा अद्भुत प्रदर्शन किया गया हैं । जेएनयू में पॉवरलिफ्टिन प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा वजन उठा कर पॉवरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया। 2018 में विश्व की दूसरी सबसे मुश्किल रैली रेड वे हिमालय में हुयी मोटरसाईकल रेस में भाग लिया। रैली से मात्र 25 दिन पहले प्लेटिना चलाने वाले लक्ष्मण सिंह ने मित्रो के सहयोग से हीरो एक्सट्रीम मोटरसाईकल जिसमें साधारण टायर, कारबुरेटर, शोकर थे, जो कि एकमात्र बिना किसी मोडिफिकेशन वाली साधारण मोटरसाईकल थी, उसी से एक स्टेज में बुलेट हिमालयन, केटीएम 390 चलाने वाले अनुभवी मोटरसाईकिल चालकों को पीछे छोड़ उनके चैंपियन बनने के सपनों को अधूरा छोड़ दिया। उनका दावा है कि शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी उनको टक्कर नहीं दे सकता।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button