भाकियू शिक्षक प्रकोष्ठ ने BSA दफ्तर घेरा.. स्कूलो के विलय के आदेश को वापस लेने की मांग

UP के 27000 स्कूलों को बंद करने के आदेश को अनुचित बताया
———————
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ की जनपद इकाई ने जिला अध्यक्ष राम रतन बालियांन व महामंत्री अमित शर्मा के नेतृत्व में भारी बारिश में ही बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बड़ी संख्या में शिक्षकों ने एक साथ उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर आदेश वापस लेने की मांग की।
बता दे कि जिले में 250 स्कूल बंद हो रहे हैं उनको मर्ज कर अन्य विद्यालय में समायोजित किया जा रहा है । हर ब्लाक मे विद्यालयों को मर्ज किया जा रहा है। इस व्यवस्था को तत्काल रोका जाए अन्यथा शिक्षक सड़कों पर उतरेगा। इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार सिंह को शिक्षकों ने भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ की तरफ से ज्ञापन दिया। इसमें प्रदेश सरकार से मांग की गई की स्कूलों को मर्ज करने का आदेश वापस लिया जाए।
भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ मुजफ्फरनगर की इकाई ने आज विद्यालय समय के बाद दोपहर 2:00 बजे तेज बारिश के बीच सर्कुलर रोड पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर बीएसए को ज्ञापन दिया। प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राम रतन बालियान ने कहा कि यह व्यवस्था अन्याय पूर्ण है, इससे भविष्य का बच्चों का बर्बाद हो जाएगा स्कूलों का विलय करना आरटीआई अधिनियम के साथ-साथ सामुदायिक रूप से भी गलत है। यह बच्चों पर संकट है जो व्यावहारिक नहीं है । ज़िला महामंत्री अमित शर्मा ने कहा कि इस व्यवस्था का डटकर विरोध होगा और शिक्षक सड़कों पर उतरेंगे पुरकाजी से शिक्षक नेता मैराज खालिद ने कहा कि कहा कि शिक्षक किसी भी कीमत तक जाएंगे।
प्रदेश नेतृत्व से आए मनीष गोयल और अमित तोमर ने कहा कि शिक्षक किसी भी कीमत पर नहीं झुकने वाला है। उन्हें यह काला कानून वापस चाहिए। भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ के वरिष्ठ नेता सुधीर पोरिया, रवि कुमार ,मेराज खालिद अखलाक अहमद,विनेश कुमार, मोहित, पूजा शर्मा, संध्या चौधरी,मंजू चौधरी भोपा, संदीप तोमर पुरकाजी अमित आदि मौजूद रहे।