माँ – बेटी क़े अवैध संबंध मे रोड़ा बना था पिता.. दोनों ने अपने बॉयफ्रेंड की हेल्प लेकर ठिकाने लगवा दिया

#HusbandMurder #FatherMurder
UP क़े मेरठ मे किसान सुभाष की हत्या क़े मामले मे उसकी पत्नि कविता व बेटी सोनम क़े साथ इनके 2 प्रेमी क्रमशः गुलज़ाऱ व विपिन क़े साथ एक दोस्त शिवम को अरेस्ट किया गया है।
सुभाष अपनी पत्नि कविता क़े गुलज़ार संग चल रहे अफेयर का विरोध करता था। बेटी सोनम भी माँ की राह पर चल पड़ी थी। सोनम व विपिन का प्रेम प्रसंग भी परवान चढ़ गया था। दोनों ही प्रेम कहानियाँ सुभाष को पसंद नहीं थी। ऐसे मे माँ बेटी ने हत्या की साजिश रची और गुलज़ार, विपिन को हत्या क़े लिए तैयार किया। विपिन अपने दोस्त शिवम को भी साथ लाया और सबने मिलकर किसान की हत्या कर दी। अब माँ – बेटी क़े साथ उनक़े प्रेमी व एक शूटर भी पकड़ा गया।
पत्नि कविता और उसकी बेटी निकली सुभाष क़े क़त्ल की सूत्रधार, पकड़ी गई तो हुआ चौकाने वाला खुलासा
माँ – बेटी क़े अवैध संबंध मे रोड़ा बना था पिता.. दोनों ने अपने बॉयफ्रेंड की हेल्प लेकर ठिकाने लगवा दिया
विस्तार से यह खबर…
गाँव के शांत माहौल को उस वक्त झकझोर कर रख दिया जब यह सामने आया कि किसान सुभाष की हत्या के पीछे किसी बाहरी दुश्मन का नहीं, बल्कि उसके ही परिवार का हाथ था। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि सुभाष की हत्या की साजिश उसकी पत्नी कविता, बेटी सोनम और उनके प्रेमियों द्वारा रची गई थी।
🔴 क्या है पूरा मामला?
किसान सुभाष अपनी पत्नी कविता के चरित्र पर संदेह करता था। कविता का गांव के ही गुलज़ार नामक युवक से प्रेम संबंध था, जिसे सुभाष बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। आए दिन घर में इसी बात को लेकर झगड़े होते थे।
इसी दौरान सुभाष की बेटी सोनम का भी प्रेम-प्रसंग विपिन नामक युवक से शुरू हो गया। पिता की सख्ती और सामाजिक बदनामी के डर से सुभाष अपनी बेटी के रिश्ते से भी नाखुश था।
जब दोनों प्रेम कहानियाँ सुभाष के लिए समस्या बन गईं, तो माँ-बेटी ने एक खौफनाक फैसला लिया।
🔪 हत्या की साजिश – परिवार ने मिलकर की हत्या
माँ-बेटी ने अपने-अपने प्रेमियों गुलज़ार और विपिन के साथ मिलकर सुभाष को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। विपिन ने अपने दोस्त शिवम को भी इस योजना में शामिल कर लिया, जो पहले से आपराधिक प्रवृत्ति का था।
पुलिस के मुताबिक, योजना के तहत सुभाष की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई। घटना के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो घटनास्थल, कॉल डिटेल्स और संदिग्ध गतिविधियों से परतें खुलती चली गईं।
👮♂️ पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश
हत्या के बाद कविता और सोनम ने खुद को मासूम बताया और सुभाष की हत्या को किसी बाहरी दुश्मनी का नतीजा बताया।
लेकिन सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकार्डिंग और गुप्त सूत्रों की मदद से पुलिस को शक हुआ।सख्ती से पूछताछ करने पर कविता टूट गई और हत्या की साजिश का राज खोल दिया।
इसके बाद पुलिस ने गुलज़ार, विपिन और शिवम को भी गिरफ्तार कर लिया।
⚖️ पुलिस का बयान
“यह हत्या किसी दुश्मनी की नहीं बल्कि पारिवारिक कलह की देन थी। माँ-बेटी ने अपने अवैध संबंधों के आड़े आ रहे पति-पिता को ही मौत के घाट उतार दिया। सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।”
—
📰 समाज को झकझोर देने वाली यह घटना कई सवाल छोड़ गई है:
क्या पारिवारिक रिश्ते इतने खोखले हो गए हैं कि एक पत्नी और बेटी मिलकर हत्या कर दें?
क्या अवैध संबंधों की आंधी में नैतिकता और इंसानियत पूरी तरह मिटती जा रही है?
यह घटना मेरठ ही नहीं, पूरे समाज के लिए एक चेतावनी है कि जब रिश्तों में संवाद खत्म हो जाए और गलत संगत हावी हो जाए, तो परिणाम कितना भयानक हो सकता है।