रिलायंस ज्वैलरी डकैती का मास्टरमाइंड पटना से गिरफ्तार.. दो साल बाद बड़ा खुलासा

(मयूर गुप्ता)
देहरादून में 9 नवंबर 2023 को हुई 14 करोड़ की रिलायंस ज्वैलरी डकैती के मास्टरमाइंड कुंदन राम उर्फ़ भगत को आखिरकार दो साल बाद पुलिस ने दबोच लिया। बिहार एसटीएफ ने देर रात पटना के दीघा इलाके में फ़िल्मी अंदाज़ में ऑपरेशन चलाकर इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया। कुंदन राम बिहार, उत्तराखंड और यूपी में 47 से अधिक गंभीर मुकदमों में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था।
—
🔴 कैसे हुई थी 14 करोड़ की सनसनीखेज डकैती?
9 नवंबर 2023 को उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देहरादून पुलिस लाइन में परेड की सलामी ले रहे थे। पूरे शहर में कड़े सुरक्षा इंतज़ाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनाती—और इसी बीच अपराधियों ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में डकैती को अंजाम दिया।
करीब 12 से अधिक हथियारबंद डकैत
राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलरी शो-रूम में घुसे
कर्मचारियों को बंधक बनाया
सीसीटीवी और सुरक्षा सिस्टम को मैग्नेटिक उपकरणों से ठप किया
चंद मिनटों में करोड़ों के हीरे-जवाहरात और कैश लेकर फरार हो गए
ये वारदात देहरादून की अब तक की सबसे बड़ी ज्वैलरी लूट मानी जाती है।
—
🔴 गिरफ्तारी कैसे हुई?
बिहार एसटीएफ को लंबे समय से कुंदन राम की लोकेशन के बारे में इनपुट मिल रहे थे।
रविवार देर रात दीघा में गुप्त तरीके से रेड डाली गई
कुंदन ने भागने की कोशिश की, लेकिन STF टीम ने उसे घेर लिया
उसके पास से कई मोबाइल, नकली दस्तावेज और संदिग्ध नंबरों की लिस्ट बरामद हुई
सूत्रों के अनुसार, कुंदन नेपाल और पश्चिम बंगाल बॉर्डर का इस्तेमाल करके लगातार लोकेशन बदलता था।
—
🔴 कौन है कुंदन राम?
मूल रूप से बिहार का रहने वाला
इंटरस्टेट गैंग चलाता है
ज्वैलरी और कैश वैन लूट में विशेषज्ञ
दर्जनों बार जेल गया लेकिन हर बार जमानत पर बाहर आकर नई गैंग बना लेता था
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, यह 47+ संगीन मामलों—डकैती, लूट, हथियारों की तस्करी, दहशत फैलाने—में फरार चल रहा था।
—
🔴 आगे क्या?
उत्तराखंड पुलिस ने कुंदन राम की गिरफ्तारी पर पहले ही इनाम घोषित कर रखा था।
अब पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड लेकर देहरादून लाएगी, जहाँ उससे
लूट में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान
लूटी गई ज्वैलरी की रिकवरी
फाइनेंसर और मददगारों की भूमिका
जैसे अहम मुद्दों पर पूछताछ की जाएगी।
पुलिस का दावा है कि कुंदन के पकड़े जाने के बाद इस बहुचर्चित केस की पूरी साजिश की परतें खुलने की उम्मीद है।




